बलिया। जनपद इन दिनों हरे पेड़ की कटाई धड़ल्ले से जारी है। पेड़ों की कटाई करने वालों गिरोह सक्रिय है। ऐसे ही एक गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने हरे पेड़ की कटाई कर ले जाते समय पकड़ने का दावा किया जा रहा है। नगरा थाना की पुलिस गश्त के दौरान नगरा—मलप मार्ग स्थित राइस मिल के समीप से ट्रैक्टर—टाली पर लदे हरे पड़े की लकड़ियों के साथ तीन लोगों को पकड़ा। जिन्हें वन संरक्षण अधिनियम के तहत चालान कर दिया।
पुलिस की माने तो नगरा पुलिस गश्त पर निकाली थी। इसी बीच नगरा—मलप मार्ग पर मलप की ओर से एक ट्रैक्टर—टाली आती दिखी। जिसकर हरे पेड़ की लकड़िया लदी हुई दी। पुलिस को देख वे नगरा मलप मार्ग पर राइस मिल के समीप छूपने का प्रयास किया।
पुलिस भांप गयी उसने मौका न गवाते हुए ट्रैक्टर ट्राली को घेराबंदी कर दी। इस दौरान ट्रैक्टर पर बैठे पेड़ों की कटाई करने वाले गिरोह के तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिसिया पूछताछ में उन्होंने अपना नाम हरिनारायण सिंह निवासी गोठाई, वीरेंद्र यादव निवासी मनकही व पारसनाथ निवासी भगमलपुर बताया। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर थाने ले आयी। वहीं गिरफ्तार लोगों को 4/10 वन संरक्षण अधिनियम के तहत न्यायालय के लिए चालान कर दिया।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…