तीन मार्च को मनियर थाना क्षेत्र के गौरा बंगहीं निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र राजभर की मौत मिर्गी के कारण नहीं बल्कि गला दबाने से हुई थी। इस का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ है। पुलिस ने हत्या की साजिश में मृतक की पत्नी सरली देवी उर्फ लीलावती एवं उसका आशिक बबलू राजभर निवासी गौरीशाहपुर (खड़ेसरी के मठिया) थाना मनियर को गिरफ्तार कर धारा 302, 201 व 120 बी के तहत जेल भेज दिया ।
बताया जाता है कि होली के अगले दिन शनिवार को शैलेंद्र के शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन नदी तट पर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी सरली उर्फ लीलावती ने उस वक्त पुलिस को तहरीर दी थी कि मेरा पति होली के दिन सुबह करीब छह बजे घर से निकला। वह रात तक घर वापस नहीं लौटा। अगले दिन शनिवार को करीब 10 बजे उसका शव पानी के नाले में मिला। मेरा पति मिर्गी का रोगी था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला गला दबाकर हत्या का निकला तो पुलिस छानबीन में जुट गयी। जिसमें मामला खुलकर आया कि मौत मिर्गी से नहीं बल्कि गला दबाकर की गयी है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया की मृतक की पत्नी का नाजायज संबंध पड़ोसी बब्लू राजभर पुत्र मुन्ना राजभर से थी। मृतक की पत्नी अपने प्रेमी बब्लू को पति की हत्या के लिए अक्सर उकसाया करती थी। इससे बब्लू ने शैलेंद्र राजभर की हत्या कर शव को गांव से उत्तर बागीचे में कुएं में फेंक दिया।
पुलिस की मानें तो बब्लू एवं उसकी प्रेमिका मृतक की पत्नी सरली उर्फ लीलावती अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। मनियर पुलिस ने मृतक शैलेन्द्र राजभर के पिता रामजी राजभर पुत्र स्व. सुग्रीव राजभर से गुरुवार को तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया। इसमें रामजी राजभर ने बताया है कि मेरे पुत्र शैलेन्द्र एवं मेरी पुत्र बहू सरली उर्फ लीलावती में होली के दो दिन पहले झगड़ा हुआ था। मेरी पुत्र वधू लीलावती ने अपने प्रेमी बब्लू के साथ साजिश करके मेरे लड़के शैलेंद्र की हत्या दो मार्च को करके उसकी लाश को गांव के उत्तर दिशा बगीचे में छुपा दिया। जब पुत्र घर नहीं आया तो हम लोगों ने उसकी तलाश की और लाश को तीन मार्च को गांव के उत्तर दिशा बगीचे में पाये और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…