बलिया- प्रधान और लेखपाल बेच रहे थे बाढ़ राहत सामग्री, रंगे हाथ पकड़े गये, केस दर्ज

बलिया। बलिया. रेवती थाना अंतर्गत गोपालनगर गांव के पास ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह 4 बजे बाढ़ राहत सामग्री को चोरी से बेचने जा रही पिकप वैन और उसके ड्राइवर को पकड़ा।

तहसीलदार गुलाब चंद्र ने बताया शासन द्वारा राहत सामग्री प्रधान प्रदीप यादव और लेखपाल राधेश्याम के जरिए गोपालनगर गांव में अन्य स्थानों पर बंटना था।

जिसे चोरी से दोनों बैरिया बाज़ार के रानी गंज में बिकवाने के लिए भेज दिए। बिकने जा रही बाढ़ राहत सामग्री करीब एक लाख रूपए की थी। प्रधान, लेखपाल, ड्राइवर समेत पांच के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है।

पकड़े गये सामान की कीमत लगभग दो लाख रूपये बताया गया। मौके पर एसडीएम बैरिया बच्चालाल दुबे, तहसीलदार गुलाब चन्द्रा व थानाध्यक्ष रेवती राकेश सिंह पहुंचे। सामान कब्जे में लेकर रेवती पुलिस थाने ले गई।

जहां बच्चा लाल यादव की तहरीर पर पांच लोगों पर नामजद धारा 409, 419, 420, 467, 468, 471 भा द वि अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस धर पकड़ के लिए हाथ पांव मार रही है।

गौरतलब है कि बीते 6 सितम्बर को गोपालनगर गांव में प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बाढ़ पीड़ितों में राशन सामग्री वितरण का शुभारम्भ किया था। गोपालनगर व आसपास के गांवो के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करा दिया गया था।

जो प्रधान व लेखपाल की देखरेख में बंट रहा था। क्षेत्र पंचायत सदस्य भृगुनाथ यादव व अमरजीत साहनी ने बताया कि राहत सामग्री की कालाबाजारी हो रही थी। हम लोग रात में निगरानी कर रहे थे।

रात में दो बजे के लगभग प्रधान के दरवाजे पर खड़ी पिकप निकली और सुरेमनपुर की तरफ तेजी से गई। दूसरी पर सामान लादा जा रहा थी। हम लोगों ने विधायक सुरेन्द्र सिंह को फोन पर सूचना दी तो विधायकजी ने कहा कि उस पिकप को जाने मत दीजियेगा। हम मौके पर पहुंच रहे है।
लगभग तीन बजे मोटर सायकिल से विधायक अधिकारियों व कार्यकर्ताओं को बुलाते हुए शिवाल मठिया गांव के सामने पहुंचे। तब तक वहां काफी लोग जुट गए थे तथा पिकप नम्बर यूपी 60 टी 3009 को अमरजीत साहनी व भृगुनाथ यादव के संग सड़क पर रोक दिया गया। चालक को भी रोक लिया गया।

उधर पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम व तहसीलदार तथा रेवती थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंचे। पिकप की तलाशी में उस पर राहत सामग्री का पैकेट हटाकर 21 बोरों में भरा लगभग दो लाख रूपए कीमत का आटा, चावल, चना, रिफाइन तेल, दाल, नमक, मसाला, मोमबत्ती, माचिस माचिस था।

विधायक बोले— लापरवाही किसी भी कीमत पर नहीं होगी बर्दाश्त
विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि हमारी सरकार जिसके लिए जो सुविधा दे रही है। उसमे किसी तरह की लापरवाही किसी कीमत पर नहीं होने देगे। रात में जैसे ही हमे सूचना मिली हम कार्यकर्ताओं के जगा कर यहा आने की सूचना देते हुए फोन से जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को भी सूचना दिए।

और यहां पहुंचे। हमारे कार्यकर्ता किसी भी समय जनहित के कार्यों के लिए तत्पर हैं। यहां प्रधान, लेखपाल, कोटेदार, गाड़ी चालक चाहे चाहे जो दोषी हो उस पर कार्यवाही होगी।

बलिया ख़बर

Recent Posts

उत्सर्ग व गोंदिया एक्सप्रेस ठहराव पर खुशी, लंबित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

फेफना (बलिया)। क्षेत्रीय संघर्ष समिति फेफना के नेतृत्व में शुक्रवार को क्षेत्रवासियों ने रेलवे बोर्ड…

3 hours ago

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

3 days ago

4 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

6 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago