पुलवामा की घटना के बाद मीडिया भी अपने काम में लग गया है। मीडिया अन अपने टीवी स्टूडियों में ही इस मामले का हल करना चाहता है और लोगों को भड़का रहा है। कश्मीर के राज्यपाल से लेकर राजनाथ सिंह तक ने मीडिया से अपील की है कि वह इस मामले में संतुलित रवय्या अपनाएँ लेकिन मीडिया कहाँ मानने वाला है। अंजना ओम कश्यप ने अपने शो में एक पाकिस्तान की महिला पत्रकार को बुला लिया। इस शो के दौरान पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने शुरुआत में बोलते हुए कहा है कि सबसे पहले वह भारत में हुई इस बड़ी घटना पर अफ़सोस ज़ाहिर करती हैं।
पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने शहीद जवानों और उनके घर वालों के लिए भी अफ़सोस ज़ाहिर किया। पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने इसके बाद कहा कि सबसे पहले हमें उस रेट्रिक से बाहर निकलना होगा जिससे हम निकल नहीं पा रहे है। इसके बाद पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने पैनल में मौजूद भाजपा प्रवक्ता सम्बित्र पात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि माज़रत के साथ मैं कहना चाहती हुईं कि यही वह रेट्रिक है जिनसे हम निकलने की बात कर रहे हैं।
पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने आगे कहा कि हमें तथ्य पर बात करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि अगर आपके पास कोई ठोस सबूत है तो उसे हमें दें ताकि हम पता लगा सकें कि जिन लोगों को बात हो रही है वह हमारें वहां हैं या नहीं। पाकिस्तान के महिला पत्रकार की अगर सबूत मिल जाए तो हम उन्हें आपके हवाले कर दें। इसके साथ पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने भारत के कथित जासूस कुलभूषण यादव की बात की और उस पार आरोप भी लगाया।
पाकिस्तान के महिला पत्रकार ने आगे कहा है कि हर इंसानी जान कीमती है। उन्होंने आगे कहा है कि जैसे आपके जवानों की जान कीमती है वैसे ही कश्मीरियों की जान भी कीमती है। इसके बाद कांग्रेस की प्रवक्ता रागिनी नायक से भी पाकिस्तान के पत्रकार मोना के साथ नोकझोक हुई। देखें वीडियो।
कोलकाता के बड़ा बाजार स्थित बिनानी भवन में आगामी 4 से 6 मई तक आध्यात्मिक…
उत्तर प्रदेश में पिछले सप्ताह झुलसाने वाली गर्मी के बाद अब लू की तीव्रता में…
सिकंदरपुर तहसील के चंदायर गांव में 23 अप्रैल की रात को अचानक लगी आग ने…
बलिया में शनिवार की दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फेफना कस्बे की राजभर…
रेलवे प्रशासन ने गर्मियों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए श्री माता…
बलिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी से…