बलिया स्पेशल

अचानक जिला अस्पताल पहुंचे डीएम, सीएमएस को फटकार, दी चेतावनी

बलिया। जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने सोमवार की दोपहर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीएमएस डाॅ डी. प्रसाद को जमकर लताड़ा। वजह यह कि इस औचक निरीक्षण में अस्पताल की हर व्यवस्था फिसड्डी मिली। लम्बे समय से खराब आरओ, वार्ड व शौचालयों में गंदगी, स्ट्रेचर को चुराकर रखना, परिसर में प्राईवेट एम्बुलेंस खड़ी होना, कई जगह टूटी फर्श, अस्पताल कर्मियों की गतिविधि पर नजर नहीं रखना समेत कई कमियां सीएमएस की मिली। इन कर्मियों को अपने आंखों के सामने देखने व महज एक अस्पताल तक को ठीक नहीं रख पाने पर सीएमएस की कार्य क्षमता पर ही उन्होंने सवालिया निशान खड़ा किया।

 

ड्रेस में नहीं था वार्ड व्वाॅय, चार स्ट्रेचर बाहर रखने के निर्देश
इमरजेंसी में पहुंचे डीएम ने डाॅक्टर से जरूरी जानकारी ली। वार्ड व्वाॅय को बुलाया तो वह अपनी ड्रेस में नहीं था। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि वार्ड व्वाॅय अपनी सफेद शर्ट-पैंट पहनकर ही ड्यूटी करें। स्ट्रेचर मांगा तो अस्पताल कर्मी एक कमरे का ताला खोलने लगे। बाहर रखने की वजाय दो दरवाजा पार कर जाने वाले कमरे में स्ट्रेचर रखे होने पर सवाल किया। कहा कि इमरजेंसी केस आने पर स्ट्रेचर खोजबीन करनी पड़ेगी। निर्देश दिया कि दो टायर वाला व दो विना टायर वाला स्ट्रेचर इमरजेंसी के हाॅल में रखा जाए। ऐसी छोटी-छोटी कमियां तक नहीं दिखने पर सीएमएस को फटकारा।

 

प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र की जांच में मिली खामियां
जिला अस्पताल में खुली प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र पर जिलाधिकारी दवाईयों की उपलब्धता की जांच की। वहां न तो जरूरी दवाईयां उपलब्ध थी और न ही किसी चिकित्सक की काई पर्ची मिली। बताया गया कि पैरासिटामाॅल जैसी सामान्य दवा वहां पिछले दस दिनों से नहीं है। वहां विना किसी फार्माशिष्ट की उपस्थिति में कम्प्यूटर आपरेटर दवा देने के लिए बैठा था। इस पर नाराज जिलाधिकारी ने फार्माशिस्ट को बुलाने का निर्देश दिया। लेकिन काफी देर बाद भी फार्माशिस्ट नहीं आया। बीपीपीआई एजेंसी द्वारा यह संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कम्प्यूटर आपरेटर को दवा वितरण के लिए बैठाने पर जिलाधिकारी ने जेल भेजने की चेतावनी दी। सीएमएस से सवाल किया कि आपके चैम्बर के बगल में खुले केंद्र की यह हालत है। मेडिकल स्टोर पर भीड़ और प्रधानमंत्री जनऔषधि केंद्र पर सुनसान स्थिति पर सवाल किया। कहा कि जब यहां सामान्य दवा तक नहीं है तो फिर इसका क्या फायदा। सुधार न दिखने की दशा में जरूरी कागजी कार्यवाही करने का निर्देश सीएमएस को दिया। कहा कि यहां की दवा नहीं लिखने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई को पत्र लिखें।

 

मशीनें चालू करने की धीमी कार्यवाही पर नाराजगी
तीन महीने पहले अस्पताल की अत्याधुनिक मशीनों की स्थिति देखने के बाद आज भी जस की तस हालात होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। सीटी स्कैन व डिजिटल एक्स-रे मशीन बिजली कनेक्शन के अभाव में बंद बताई गई। वहीं डायलिसिस मशीन अभी आई ही नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी समस्या थी तो बताया क्यों नहीं गया। इसके लिए कोई खास पहल भी नहीं की गयी। नया अस्पताल भवन में कई जगह फर्श टूटी होने पर ठीक कराने को कहा।

बलिया ख़बर

Recent Posts

बलिया आरा रेल लाईन बनाने का काम जल्द शुरू होगा, 2300 करोड़ की लागत आएगी: पूर्व सांसद

बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…

6 hours ago

बलिया में अभ्युदय कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 18 युवाओं ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पाई सफलता

उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…

6 hours ago

बलिया में रोडवेज बस और जीप के बीच भीषण टक्कर, हादसे में 16 लोग घायल

बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…

7 hours ago

बलिया में सड़क हादसे में व्यवसायी की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…

14 hours ago

बलिया में 2 साल पुराने हत्या के प्रयास से जुड़े मामले में आरोपी को 10 साल की सजा

बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…

14 hours ago

बलिया के चिलकहर में अराजक तत्वों ने तोड़ी अम्बेडकर प्रतिमा, पुलिस बल तैनात

बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…

1 day ago