Categories: बलिया

2024 से बलिया में शुरू हो जाएगा सौलर पैनल का उत्पादन, सैंकड़ों लोगों को मिलेगा रोजगार

बलिया जिले में 450 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट की फ्रैक्ट्री लगाई जाएगी। शासन एएमपी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट में निवेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि मार्च 2024 से सोल पैनल उत्पादन शुरु हो जाएगा।इस प्लांट के लगने से जहां सोलर बिजली का उत्पादन होगा तो वहीं सैंकड़ों श्रमिकों को जिले में ही रोजगार मिल सकेगा। कंपनी के सीईओ सी. चौधरी ने बताया कि प्रोजेक्ट को स्थापित करने के लिए शीघ्र ही भूमि चयन से लगायत अन्य जरुरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया जाएगा। करीब 700 कुशल श्रमिकों को रोजगार दिया जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार को औद्योगिक परियोजना की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी ञ्च3.0 के अंतर्गत 80 हजार 224 करोड़ की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलायंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के विकास भवन के सभागार कियागया। इस कार्यक्रम में जनपद के तीन करोड़ से कम पूंजी निवेश करने वाली इकाइयों ने प्रतिभाग किया।

इसमें कपड़ा उद्योग, बिंदी उद्योग, फ्लोर मिल उद्योग तथा राइस मिल उद्योग के उद्योग जगत के लोग शामिल रहे।  इस दौरान पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। इसमें पीएम ने बताया कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पावर, टेक्सटाइल, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि के क्षेत्र में निवेश से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना से किसानों की आय में वृद्धि होगी।

रक्षा उपकरणों के उत्पात से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा सीमेंट इकाइयों की स्थापना से निर्माण क्षेत्र में मजबूती आएगी। इस अवसर पर अबरार इंटरप्राइजेज के राइस मिल उद्योग के अबरार अहमद को मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

वहीं जिलेवासियों के लिए अच्छी बात यह है कि राइस मिल में अब नए लोगों को रोजगार मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान जिले में राइस मिल में एक करोड़ तीस लाख रुपये का इंवेस्टमेंट करने वाले बेल्थरारोड के फरसाटार गांव निवासीरार अहमद ने कहा कि यह प्रायोगिक तौर किया गया निवेश है। इससे करीब 60 लोगों को रोजगार मुहैया होगा। उन्होंने भविष्य में डेढ़ करोड का निवेश करने के साफ डबल कैपसिटी की मशीने लगाने की बात भी कही और कहा कि मशीनों की क्षमता में बढ़ोत्तरी होने के उपरांत जिले से चावल का निर्यात भी किया जाएगा।

Rashi Srivastav

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

2 days ago

3 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

5 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago