पुलवामा के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ ज़बरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। लेकिन पाकिस्तान के साथ साथ कई और लोगो को भी अब अपने देश में निशाना बनाया जा रहा है । इस पूरे मामले में कश्मीर, पाकिस्तान और मुसलमान एंगल से देखा जारहा है । बड़ी बात यह है कि दुनिया भर में भारत का नाम रोशन करने वाली टेनिस सनसनी सानिया मिर्ज़ा को भी लोगों ने नहीं छोड़ा है और उनके खिलाफ में कई तरह की बातें कहीं जा रही है। दरअसल सानिया मिर्ज़ा ने इस घटना पर कुछ नहीं कहा था. इसलिए उन पर और उनकी देशभक्ति पर सवाल उठने लगा।
सानिया मिर्ज़ा ने पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है। मुस्लिम होने के साथ साथ यह भी सबसे बड़ी वजह है सानिया मिर्ज़ा पर सवाल उठाने की। लेकिन अब सानिया मिर्ज़ा ने ऐसे लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है जिसमे उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए उन लोगों की भी क्लास लगाई है जो इस घटना के बहाने मुसलमानों पर निशाना साध रहे हैं।
उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है कि ऐसे लोग कुंठित है जो अपना गुस्सा कहीं और दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग हमेशा नफरत फैलाने की फिराक में रहते हैं और अब वह इस घटना के ज़रिये अपने काम को अंजाम दे रहे हैं। अपने ऊपर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि हम आतंकवाद के खिलाफ है और हमें यह बात सोशल मीडिया पर बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि हर सही दिमाग वाला इंसान ऐसा ही करेगा।
सानिया मिर्ज़ा ने आगे कहा है कि मैंने देश के खेलती हूँ और देश के लिए पसीना बहाती हूँ। सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि मेरी देशभक्ति साबित करने का यह तरीका है। सानिया मिर्ज़ा ने कहा है कि वह जवानों के साथ खड़ी हैं। उन्होंने कहा है कि वह जवानों का दर्द समझती है। देखें वीडियो :
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…