बलिया में सड़कों का हालत खराब है। शासन ने कुछ माह पहले जिले की 8 सड़कों को त्वरित आर्थिक विकास योजना में शामिल करते हुए प्रस्ताव मांगा था। अब शासन ने जिले की 2 सड़कों के निर्माण को स्वीकृति दे दी है। इसके लिए 175.835 लाख की धनराशि भी जारी की है।
शासन की ओर से जारी प्रस्ताव के मुताबिक, बांसडीह क्षेत्र के नावट नम्बर एक मार्ग व आसचौरा साहोडीह मार्ग का निर्माण किया जाएगा। शासन की ओर से साहोडीह आसचौरा होते हुए बांसडीह सहतवार मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य के लिए 137.035 लाख व नावट नंबर मार्ग के लिए 38.80 लाख कुल 175.835 लाख की धनराशि भी अवमुक्त कर दी गई है।
हालांकि, बलिया-बांसडीह मुख्य मार्ग से साहोडीह आसचौरा होते हुए बांसडीह सहतवार मुख्य मार्ग तक निर्माण कार्य के लिए 274.07 लाख का प्रस्ताव था। इस मार्ग की हालत बेहद खराब है। इसको लेकर कई बार आवाज भी उठाई जा चुकी है।
बलिया जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी विजय शंकर ने बताया कि इन दोनों के निर्माण से 25 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत जिले की दो सड़कों की स्वीकृति शासन ने दी है। शासन की ओर से इसके लिए धनराशि भी अवमुक्त की है।
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…
बलिया में ददरी मेला 2024 को लेकर तैयारियां तेज है। प्रशासनिक अमला मेले की व्यवस्था…
बलिया के रेवती रेलवे स्टेशन को पूर्ण स्टेशन का दर्जा बहाल करने के लिए एक…