संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) के दूसरे सत्र का परिणाम आ चुका है। इन परिणामों में बलिया के छात्र छात्राओं ने भी परचम लहराया है। जिले के आरके मिशन स्कूल के कई छात्रों ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा पास की।
स्कूल के हरीश मिश्रा ने 97.2 परसेंटाइल, मोहम्मद फैज ने 95.65 परसेंटाइल, शौर्य श्रीवास्तव ने 96.49 परसेंटाइल और साक्षी गुप्ता ने 91.75 परसेंटाइल प्राप्त किए। शिक्षकों के कुशल मार्ग निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने उपलब्धि हासिल किया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह, धर्मेंद्र वर्मा और नईम अंसारी ने इस सफलता का श्रेय बच्चों के स्वाध्याय और दृढ़ संकल्प को दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य लाल रत्नेश्वर ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। आरके मिशन स्कूल के प्रबंधक हर्ष श्रीवास्तव ने जेईई मेन्स में सफल छात्राओं को बधाई दिया। दृढ़ संकल्प व कठिन परिश्रम को यदि छात्र अपने जीवन में समावेश कर ले तो सफलता उसे अवश्य ही प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि आरके मिशन स्कूल, बलिया का प्रयास है कि उत्तम संसाधनों की उपलब्धता से छात्र-छात्राओं का सर्वाधिक विकास हो। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सफलता क्रमिक विकास से प्राप्त होती है, सफलता का और कोई रास्ता नहीं होता।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…