बलिया के पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए पत्रकारों की रिहाई तो हो गई, लेकिन मुद्दा अभी भी गरमाया हुआ है। मंगलवार को संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डीएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों का अनशन जारी रहा।
इस दौरान पत्रकारों को समर्थन देने के लिए सुभासपा अध्यक्ष व जहूराबाद विधायक ओमप्रकाश राजभर और फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव पहुंचे। दोनों राजनेताओं ने पत्रकारों के समर्थन में अपना संबोधन दिया वहीं प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथों लिया।
उन्होंने कहा कि बलिया के पत्रकारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नहीं, बल्कि सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला है। बागी बलिया के क्रांतिकारी पत्रकारों ने इन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। कहा कि जेल भरो आंदोलन में गठबंधन बढ़-चढ़कर सहभागिता करेगा।
वहीं ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वास्तविक रूप से जो दोषी है वे तो एसी में हैं और जो निर्दोष हैं वे जेल में हैं। जब परीक्षा कराने की जिम्मेदारी डीएम व केंद्र व्यवस्थापक ने उठा रखी है तो इसमें पत्रकार का क्या दोष है। दोष इतना है कि प्रदेश में शिक्षा माफिया और अधिकारियों की मिलीभगत से हुए पेपर लीक को पत्रकारों ने उजागर किया। प्रदेश सरकार से यही कहूंगा कि हिटलरशाही रवैया छोड़कर न्याय के लिए सही काम करें। अभी तो पत्रकार आंदोलित हैं, कल प्रदेश की 24 करोड़ जनता पत्रकारों के साथ आंदोलित होगी तब क्या होगा? दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
पत्रकारों पर लगाई गई गंभीर धाराओं को हटाने पर कहा कि इस क्या मतलब है कि पहले जो मुकदमा दर्ज कराया गया था, वह फर्जी था। मैं पत्रकारों का समर्थन करने आया हूं, जरुरत पड़ी तो बलिया में 50 हजार कार्यकर्ता उतरने का काम करेंगे। 10 मई से विधानसभा शुरु होने वाली है। उसमें पत्रकारों की आवाज उठाएंगे।
विधायक संग्राम सिंह ने कहा कि पत्रकार कभी गलत नहीं होता है। कभी-कभी दबाव में आ जाते हैं। इनके समझ में आया कि अगर आवाज नहीं उठाएंगे तो दबा दिए जाएंगे। हमारा गठबंधन पूरी ताकत के साथ पत्रकारों की लड़ाई में खड़ा है। इसमें हमारे मुखिया अखिलेश यादव ने स्वयं कहा कि गठबंधन का एक-एक कार्यकता पत्रकारों को न्याय दिलाने में खड़ा रहेगा। वहीं जेल भरो आंदोलन में भी गठबंधन के लोग सबसे आगे रहने का काम करेंगे।
इस दौरान अनशन स्थल पर रसोइयां संघ की जिलाध्यक्ष रेनू शर्मा ने कहा कि निर्दोष पत्रकारों को जिला प्रशासन अविलंब बिना शर्त रिहा करें, अन्यथा रसोइयां संघ पत्रकारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का काम करेंगे। कहा कि आगामी 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन में रसोइयां संघ बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी करेंगी।
इस मौके पर गाजीपुर से आए आशुतोष राय, पत्रकार मुकेश मिश्रा, मनोज चतुर्वेदी, आनंद दुबे, मधुसूदन सिंह, कैलासपति मिश्रा, ओमकार सिंह, सुनील पांडेय, दयाशंकर तिवारी, सुनील दुबे, राणा सिंह, अजय भारती, अनिल अकेला, करुणा सिंधु सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश चौधरी, नरेंद्र मिश्र, रवि सिन्हा, दिनेश गुप्ता, अमित कुमार, अनंत पांडेय, श्याम प्रकाश शर्मा, शशिराज उर्फ सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, प्रभात पांडेय, धनंजय तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, उपेंद्र गुप्ता, सुनील सिंह, एजाज अहमद, मो. सरफराज, लक्ष्मण पांडेय, यमुना प्रसाद, शिवेंद्र बहादुर सिंह, राजीव तलवार, विमला भारती, संजू ठाकुर, आप नेता अनूप पांडेय, अजय राय मुन्ना, अभिषेक सिंह हैप्पी, संजीव कुमार श्रीवास्तव आदि रहे।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…