बलिया। योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बलिया जनपद के घोघा चट्टी पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए अमेरिकी खुफिया एजेंसी का हवाला देते हुए दावा किया कि बीजेपी 21 तारीख को दंगा करा सकती है।
अयोध्या और कुम्भ में बाबाओं के चीलम पीने पर सवाल खड़ा करते हुए मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि जब गांजा पर प्रतिबंध है तो बाबाओं तक गांजा कैसे पहुंच रहा है? वहीं राम मंदिर निर्माण में सहयोग की शर्त रखते हुए कहा कि राम मंदिर बनना चाहिए पर मंदिर का पुजारी सभी जातियों के आबादी के हिसाब से बने तब मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा की योगी मंत्रीमंडल प्रयाग में अपने पाप धुलने गया था।
ये जांच का विषय है उसमें कितने पापी हैं। कहा कि पिछली सरकार ने कुम्भ के लिए 900 करोड़ खर्च किये पर इस सरकार ने अपने फायदे के लिए 5000 हजार करोड़ खर्च कर दिए जबकि इसमें से 3000 हज़ार करोड़ गरीबों के आवास और पेंशन में दिए जा सकते थे।
देश के साधू-संतों और बाबाओं पर तंज कस्ते हुए कहा की सर्वे आफ इंडिया की रिपोर्ट है की विश्नाथ मंदिर जैसे देश में कुल 9 लाख मंदिर हैं जिसमें 10 लाख से 20 लाख का चढ़ावा आता है जिसे अयोध्या में बैठे लाल-लाल साधू आपकी कमाई खाते है।
मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा की एक गरीब अगर एक पुड़िया गांजा खरीद ले तो दरोगा सिपाही उसका चालान कर देंगे पर मुख्यमंत्री के सामने साधू चिलम काला कर देते हैं। संगम पर बैठे साधू चिलम पीकर प्रयाग के आसमान में धुआं भर रहे हैं।
जब गांजा पर पाबंदी लगी है तो बाबाओं के पास गांजा कहां से आ रहा है। मुख्यमंत्री बताएं? राम मंदिर पर जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि राम मंदिर निर्माण में वो तभी सहयोग करेंगे जब मंदिर का पुजारी हर जाति का बेटा आबादी के हिसाब से बनाया जाएगा। साधू-संतों और बाबाओं का मजाक उड़ाते हुए कहा कि आप भी पुजारी बन जाओगे तो तुम्हारा गाल भी लाल हो जाएगा।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र में आटा चक्की के मालिक के अपहरण का मामला सामने…
उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक द्वारा संचालित विशेष अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अंतर्गत बलिया…
उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले में रजिस्ट्री कार्यालय में फ्रंट ऑफिस खोले जाने के प्रस्ताव…
नई दिल्ली के प्रतिष्ठित कांस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में आदि गुरु शंकराचार्य की जयंती के…
बलिया जनपद की सदर तहसील के अंतर्गत बेलहरी परियोजना के दो आंगनवाड़ी केंद्रों—बजरहा और रेपुरा—में…
पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 30 अप्रैल को बलिया का…