बलिया में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है और विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। विभाग ने डेंगू के इलाज के लिए अस्पतालों में व्यवस्था की है। डॉ. अभिषेक मिश्रा ने बताया कि डेंगू से प्रभावित ग्राम 120 हैं। प्रभावित ब्लॉक 17 और नगरीय वार्डों की संख्या 27 है। डेंगू से अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजयपति द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए जिला मुख्यालय पर कंट्रोल रूम के साथ ही सभी ब्लॉकों में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। बताया कि संक्रामक रोगों के समुचित नियंत्रण, उपचार एवं जनसामान्य की सुविधा हेतु जनपद एवं ब्लॉक स्तर पर कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेंगे।
जिला मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर 8865911854,9455280838,9170000085,8005192638, ब्लॉक मुख्यालय कंट्रोल रूम नंबर- बैरिया 9415846059, हनुमानगंज 8960060596, मनियर 9506095505, रसड़ा 7355994728, बांसडीह 7905762407, बेलहरी 8809313242, बेरू वारबारी 8368771577, मुरलीछपरा 9334718694, नगरा 8542867522,नवानगर 9110111548,पंदह 8368217941, चिलकहर 8851950068,दुबहर 8860664178,गड़वार 7800423466,रेवती 9540537794,सियर 9839305825 एवं सोहाव 7518730224 है।
डॉक्टरों का कहना है कि बुखार होने पर बिल्कुल न घबराएं,सही समय पर जांच और उचित उपचार करवाएं। जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि डेंगू के लक्षणों में त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, तेज़ बुखार, मसूड़ों से खून बहना, नाक से खून बहना, जोड़ों में दर्द, उल्टी, दस्त आदि हैं। ये लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…