DJL¶Fd»F¹FF : ¶Fd»F¹FF : ³FF¦FFªFe ½FdS¿NX ¸FF²¹Fd¸FIY d½FôF»F¹F ¸FZÔ MXF´FS IYFZ ¦FFZQ ¸FZ ÔCXNXFIYS £F¼VFe ¸F³FF°FZ LFÂFÜ
बलिया- सीबीएसई 10वीं में नगर के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के छात्र विश्वजीत विवेकानंद शास्त्री 97 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बने। वहीं इसी विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार सिंह व सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिया यादव दोनों ने एक समान अंक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर द होराइजन स्कूल गड़वार की छात्रा अंजली तिवारी रहीं, जिन्हें 96.2 प्रतिशत अंक मिले। मंगलवार को दोपहर में रिजल्ट आते ही टापर झूम उठे। सभी विद्यालयों में उत्सव जैसा माहौल था। छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी स्कूलों में काफी संख्या में पहुंचे थे। अपने बच्चों की बेहतरी पर अभिभावकों ने भी एक-दूसरे में मिठाईयां बांट खुशियां साझा कीं।
नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के छात्र विश्वजीत विवेकानंद शास्त्री ने 97 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया। इनके पिता मनोज कुमार शास्त्री एलआइसी में बाबू हैं और माता शकुंतला देवी गृहणी हैं। मिड्ढी निवासी विश्वजीत विवेकानंद शास्त्री का जब रिजल्ट आया सभी लोग झूम उठे। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों को दिया। आगे वह आईएएस आफिसर बन कर देश व समाज की सेवा करना चाहते हैं। बताया कि वे परीक्षा की तैयार के लिए प्रतदिन चार से पांच घंटे घर पर पढ़ाई करते थे। —नागाजी माल्देपुर के छात्र रहे जनपद में प्रथम और द्वितीय
सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा प्रिया यादव भी 96.4 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के दूसरे स्थान पर हैं। प्रिया के पिता प्रकाश मारुती सर्विस सेंटर के मालिक हैं और माता चंदू देवी जिला पंचायत रह चुकी हैं। प्रिया ने बताया वह आगे बैंक अधिकारी बनना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय उसने भी गुरुजनों और अपनी माता-पिता के साथ अपने चाचा संजय यादव को दिया। बताया कि उसने तैयारी के लिए कोई को¨चग नहीं की। घर पर ही लगन के साथ तैयारी की और अच्छा अंक प्राप्त किया। —
द होराइजन स्कूल की छात्रा अंजली तिवारी तीसरा स्थान पाने से काफी खुश दिखीं। उनके परिजन भी खुशी से फूले नहीं समाए। उनके पिता दिलीप तिवारी ने कहा कि उन्हें बेटी पर नाज है। उन्होंने किसानी करके बेटी को पढ़ाया। आज मेहनत का फल मिलने से वे बहुत खुश हुए। मां अर्चना तिवारी भी बहुत खुश हैं। अंजली आइआइटीएन बनना चाहती है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई निर्दोष नागरिकों की हत्या के विरोध में…
बलिया में एक युवक ने भागलपुर पुल से सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली।…
बलिया जिला कलेक्ट्रेट परिसर सोमवार को छात्रों के गगनभेदी नारों से गूंज उठा, जब ऑल…
रविवार को बलिया के गड़वार शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत पियरियां गाँव में नीलम ज्ञानदीप कॉन्वेंट…
बलिया जिले में नगर पालिका परिषद के विस्तार की योजना पर अब विरोध के सुर…
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे एक भीषण सड़क…