जानें कौन हैं सीबीएसई 10वीं के बलिया टापर, जिन्होंने जिले का नाम किया रोशन !

बलिया-  सीबीएसई 10वीं में नगर के नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के छात्र विश्वजीत विवेकानंद शास्त्री 97 प्रतिशत अंक पाकर जिला टॉपर बने। वहीं इसी विद्यालय के छात्र अक्षय कुमार सिंह व सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रिया यादव दोनों ने एक समान अंक 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किए। तीसरे स्थान पर द होराइजन स्कूल गड़वार की छात्रा अंजली तिवारी रहीं, जिन्हें 96.2 प्रतिशत अंक मिले। मंगलवार को दोपहर में रिजल्ट आते ही टापर झूम उठे। सभी विद्यालयों में उत्सव जैसा माहौल था। छात्र-छात्राओं के अलावा उनके अभिभावक भी स्कूलों में काफी संख्या में पहुंचे थे। अपने बच्चों की बेहतरी पर अभिभावकों ने भी एक-दूसरे में मिठाईयां बांट खुशियां साझा कीं।

नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के छात्र विश्वजीत विवेकानंद शास्त्री ने 97 प्रतिशत अंक पाकर जिला टाप किया। इनके पिता मनोज कुमार शास्त्री एलआइसी में बाबू हैं और माता शकुंतला देवी गृहणी हैं। मिड्ढी निवासी विश्वजीत विवेकानंद शास्त्री का जब रिजल्ट आया सभी लोग झूम उठे। उन्होंने इस सफलता का श्रेय अपनी माता-पिता व गुरुजनों को दिया। आगे वह आईएएस आफिसर बन कर देश व समाज की सेवा करना चाहते हैं। बताया कि वे परीक्षा की तैयार के लिए प्रतदिन चार से पांच घंटे घर पर पढ़ाई करते थे। —नागाजी माल्देपुर के छात्र रहे जनपद में प्रथम और द्वितीय

जनपद के दूसरे टापर अक्षय कुमार  जिन्होंने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया वे नागाजी सरस्वती विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर के ही छात्र हैं रामपुर महावल के निवासी अक्षय के पिता दिनेश ¨सिंह  सोहांव ब्लाक में जेई हैं। वहीं माता निशा सिंह  गृहणी। अक्षय की भी आगे इच्छा आईएएस आफिसर बनने की है। अक्षय भी अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता और पिता के साथ गुरुजनों को देते हैं। बताते हैं कि पढ़ाई की अच्छी तैयारी के लिए वे प्रतिदिन चार से छह घंटे पढ़ाई करता है।

सेंट जेवियर्स स्कूल की छात्रा प्रिया यादव भी 96.4 प्रतिशत अंक पाकर जनपद के दूसरे स्थान पर हैं। प्रिया के पिता प्रकाश मारुती सर्विस सेंटर के मालिक हैं और माता चंदू देवी जिला पंचायत रह चुकी हैं। प्रिया ने बताया वह आगे बैंक अधिकारी बनना चाहती है। अपनी सफलता का श्रेय उसने भी गुरुजनों और अपनी माता-पिता के साथ अपने चाचा संजय यादव को दिया। बताया कि उसने तैयारी के लिए कोई को¨चग नहीं की। घर पर ही लगन के साथ तैयारी की और अच्छा अंक प्राप्त किया। —

द होराइजन स्कूल की छात्रा अंजली तिवारी तीसरा स्थान पाने से काफी खुश दिखीं। उनके परिजन भी खुशी से फूले नहीं समाए। उनके पिता दिलीप तिवारी ने कहा कि उन्हें बेटी पर नाज है। उन्होंने किसानी करके बेटी को पढ़ाया। आज मेहनत का फल मिलने से वे बहुत खुश हुए। मां अर्चना तिवारी भी बहुत खुश हैं। अंजली आइआइटीएन बनना चाहती है।

बलिया ख़बर

Recent Posts

Photos- जमुना राम मेमोरियल स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से संपन्न

26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…

1 day ago

2 days ago

UGC के ‘Equity Rules’ में स्पष्टता व संतुलन की मांग, बलिया के भानु प्रकाश सिंह ने चेयरमैन को लिखा पत्र

बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…

4 days ago

मकर संक्रांति पर टोंस तट पर सजा चिंतामणि ब्रह्म का ऐतिहासिक मेला, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…

2 weeks ago

BHU छात्र नेता योगेश योगी के प्रयास से एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को मिली मंजूरी!

बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…

2 weeks ago

जमुना राम मेमोरियल स्कूल में अटल जयंती व क्रिसमस उत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न

बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…

1 month ago