इंडिया की सबसे पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में शोकेस की गई है। रिवोल्ट आरवी 400, जी हां जिसे RV400 भी कहते हैं ।राहुल शर्मा जी ने इससे पहले भी बहुत सारे प्रोडक्ट इंडिया में लॉन्च किये हैं। लेकिन इस बार इस पहली बैटरी बाइक को लॉन्च करके उन्होंने हिंदुस्तान में खलबली मचा दी है। यह पहली बाइक है जो बिना पेट्रोल की चलेगी । दोस्तों हिंदुस्तान में पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से तो आप सभी वाकिफ हैं लेकिन अब आपको पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
दोस्तों वास्तव में यह एआई इनेबल पहली बाइक है इंडियन ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की। इसमें इलेक्ट्रिक बाइक होने का फायदा तो मिलेगा ही साथ ही एआई इनेबल फीचर्स भी है जिसके द्वारा यह बाइक खुद भी लर्न करती रहेगी कि आपको किस चीज की जरूरत है और धीरे-धीरे कंपनी इसे मॉडिफाई भी करती रहेगी । दोस्तों इलेक्ट्रिक बाइक होने के साथ-साथ यह परफॉर्मेंस ओरिएंटेड बाइक भी कही जा रही है। दोस्तों देखने में यह बाइक बहुत ही ज्यादा स्टनिंग लग रही है इसे बहुत ही धूमधाम से 28 अगस्त को लांच किया गया है। इसकी परफॉर्मेंस भी आपको काफी प्रभावित करने वाली है ।
दोस्तों यह बाइक जितनी दिखने में खूबसूरत है इसके फीचर भी आपको उतने ही ज्यादा अच्छे लगने वाले हैं रिवोल्ट कंपनी ने इसे 28 अगस्त को मार्केट में लॉन्च किया है । आपको बता देगी रिवोल्ट ने एक नहीं बल्कि दो-दो इलेक्ट्रिक बाइक्स को मार्केट में लॉन्च किया है पहली है रिवोल्ट 400 और दूसरी है रिवोल्ट 300।
बता दें कि RV300 छोटा मॉडल है आर वी 300 की स्पीड 65 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि आर वी 400 की स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है । फूल चार्ज होने पर रिवोल्ट 300 80 से डेढ़ सौ किलोमीटर तक चलती है जबकि आरवी 400 फुल चार्ज होने पर 156 किलोमीटर तक चलेगी । इस बाईक की खासियत यह है कि आप इसे घर पर भी चार्ज कर सकते हैं ।दोस्तों इस बाइक की एक और खासियत है कि इसमें रिवोल्ट मोबाइल एप की सुविधा भी मौजूद है इस एप के द्वारा आप इस बाइक को कभी भी ट्रैक कर सकते हैं और इसकी ट्रिक हिस्ट्री भी निकाल सकते हैं ।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसकी बैटरी की वारंटी 8 साल तक है साथ ही कंपनी ने 3 साल तक इसके मेंटेनेंस को फ्री कर दिया है । अगर प्राइस के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस बाइक के प्राइस को एक अनोखे तरीके से मार्केट में उतारा है। अरबी 400 के लिए आपको शुरुआती कीमत 3999 देनी पड़ेगी जबकि आरवी 300 के लिए आपको केवल 2999 ही देना पड़ेगा। यह बाइक आप आसानी से खरीद सके इसलिए रिपोर्ट कंपनी ने पेमेंट का तरीका बहुत आसान निकाला है आपको यह कीमत 37 महीने तक देनी है।
बलिया जिले में नगर पालिका परिषद के विस्तार की योजना पर अब विरोध के सुर…
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के करीब 2:30 बजे एक भीषण सड़क…
बलिया जिले में POCSO एक्ट के तहत दर्ज एक मामले में अदालत ने दोषी को…
शनिवार को बलिया में पूर्व प्रधानमंत्री जननायक चंद्रशेखर की पुण्य स्मृति में रन फॉर बलिया'…
बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत बलेजी चट्टी के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक…
बलिया जिले में वर्ष 2016 में सामने आए एक एसिड अटैक मामले में अदालत ने…