बलिया। सदर तहसील में मुख्य संपूर्ण समाधान दिवस का बहिष्कार करते हुए लेखपाल और कानूनगो संगठन के साथ ही कर्मचारी संगठनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपालों ने सरकार और उसके नुमाइंदों के कार्यकलापों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।
बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह के भतीजे द्वारा कानूनगो की पिटाई के प्रकरण को लेकर सदर तहसील के लेखपाल और कानूनगो संगठन के साथ ही जिले के कर्मचारी संगठनों ने माडल तहसील पर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान लेखपाल संगठन के लोगों ने जनप्रतिनिधियों के साथ ही उनके कार्यशैली की जमकर निंदा की। तहसील दिवस का बहिष्कार करते हुए लेखपाल और कानूनगो ने कहा कि इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन उदासीनता बरत रही है। पहले की सरकारों के जनप्रतिनिधियों के द्वारा आज भी हम कर्मचारी पिटे जा रहे है। ऐसे में विधायक का नैतिक अधिकार कहा चला जाता है। कहा कि अगर हम अपने आप को पीटने के लिए ही ऐसे जनप्रतिनिधि चुनते है तो हमें वैसे जनप्रतिनिधि को हटाने का हक भी मिलना चाहिए। इसके लिए हम हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल कर न्याय की मांग करेंगे। अगर जिला प्रशासन इस प्रकरण में उदासीनता बरतता है तो हम उसका भी खुलकर विरोध करेंगे। इस मौके पर लेखपाल शैलेंद्र सिंह, छट़्ठू यादव, बलवंत कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, गौरी शंकर, कौशल कुमार उपाध्याय, संजय भारती आदि विभिन्न संगठनों के लोग मौजूद रहे।
रसड़ा संवाददाता के अनुसार तहसील प्रांगण में उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के तत्वावधान में लेखपालों ने बैरिया विधायक के भतीजे एवं सहयोगियों द्वारा कार्यालय में घुसकर अनिल कुमार श्रीवास्तव के साथ उदंडता एवं मारपीट किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश यादव को पत्रक सौंपा। वक्ताओ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। छह जुलाई को जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की गई। इस मौके पर विंध्याचल यादव, लल्लन सिंह, अजय कुमार सिंह, विवेकानंद सिंह, हरेंद्र नाथ पांडेय, महेन्द्र सिंह, शिवनाथ राम, विनोद यादव, सियाराम यादव, मुसाफिर चौहान आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता कमला प्रसाद एवं संचालन अरविंद नाथ यादव ने किया।
बलिया। नारायणपुर स्थित बी.एन. इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का शानदार आयोजन किया…
चितबड़ागांव, बलिया।जमुना राम मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा के नए अध्याय की शुरुआत हुई,…
बलिया, 3 दिसंबर 2025। फेफना खेल महोत्सव 2025 के तहत आज बालिका वर्ग की कबड्डी…
थाना फेफना क्षेत्र के ग्राम पाण्डेयपुर स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में शनिवार को पुलिस…
बलिया। जनसुनवाई को और बेहतर तथा सुगम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते…
फेफना (बलिया)। रविवार दोपहर उपजिलाधिकारी तिमराज सिंह ने फेफना गांव पहुंचकर धान की पैदावार का…