दोस्तों आज हम आपको ऐसी सुरह के बारे में बताएंगे जोकि अगर कोई इंसान इस से मतलब के साथ 7 दफा पढ़ लिया तो उसे सब हासिल हो जाएगा दोस्तों कुरान मजीद अल्लाह ताला का पाक कलाम है जिसका हर एक हर शब्द बहुत अनमोल है लेकिन किसी कुरान में एक ऐसी सूरत है जिसका नाम सूरह फातिहा है और इसको पूरे कुरान शरीफ की मां माना जाता है दोस्तों इस के सात आयते है जिसको 7 मर्तबा दोहराया जाता है दोस्तों इस की बहुत सी फसिलत होती है सुरा फातेहा को बावसु पढ़ा जाता है और इसे आप कहीं भी और कभी भी पढ़ सकते हैं.
दोस्तों इस को पढ़ने से आपको सवाब हासिल होता है और आपकी जिंदगी में सुकून और चैन आता है सूरह फातिहा को पढ़ने से अल्लाह से ताल्लुक बनता है और अल्लाह का कुरब हासिल होता है जो कोई भी इस सूरत को अच्छी तरह समझ कर 7 मर्तबा पढ़े तो उसकी हर परेशानी दूर हो जाएगी दोस्तों उसके बाद उसको किसी चीज की कमी नहीं होगी लेकिन इस सूरह को सच्चे दिल के साथ पढ़ना है.
दोस्तों सूरह फातिहा पढ़ने वाली के लिए जन्नत के दरवाजे खोल दिए जाते हैं और जिंदगी में कोई भी दुख तकलीफ कमी नहीं आती है.मैं आपको एक बहुत जरूरी बात बताना चाहता हूं कि अगर कोई कुरान पढ़ रहा है और उसने सूरह फातिहा नहीं पड़ी है तो उसको कुरान शरीफ का बना मुकम्मल नहीं हुआ यह लाजमी है कि नमाज की हर रकात में सुरा फातिहा को पढ़ा जाए तो दोस्तों मैं आपको बताता हूं सूरह फातिहा पढ़ने के फायदे.
आपकी दुआ हर हाल में अल्लाह तक पहुंचेगी दोस्तों इस को पढ़ने से बहुत सवाब मिलता और अल्लाह की रहमत नाजिल होती है जन्नत मिलती है और गुना से इंसान दूर होता है हर तरफ से तरक्की और हर मुश्किल आसान होती है जिसने भी इस सूरह को दिल से पूरे एखलस के साथ मतलब और माने के साथ सात मर्तबा पढ़ तो उसे इस दुनिया में भी अल्लाह फायदा देगा और मरने के बाद वाली जिंदगी में ही फायदा होगा।। आगे देखें वीडियो में ।।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…