बलिया डेस्क : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दुसरे जगह पर स्थानांतरण को लेकर चल रही कयासबाजी पर रविवार को प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने विराम लगा दिया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय कहीं भी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के लिए 51 एकड़ भूमि अधिग्रहित की गई है। विश्वविद्यालय के लिए 242करोड़ की स्वीकृति की गई है। जिसमें पहले स्लाट में 93 करोड़ स्वीकृत किया गया है। 15 करोड़ रूपए की पहली किश्त निर्गत भी हो चुकी है। बताया कि विश्वविद्यालय में 125 छात्रों के लिए छात्रावास भी जल्द तैयार होगा। सभी निर्माण बसंतपुर में ही होंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कुलपति कल्पलता पांडेय की बातें आधारहीन है। विश्वविद्यालय का स्थानांतरण कहीं नहीं होगा। मैं उनकी बातों की निंदा करता हूं। राज्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस फ्लड जोन में होने की वजह से जलजमाव की समस्या की संभावना बनी रहती है। जिसके जल निकासी की व्यवस्था की जा चुकी है।
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…
बलिया में बोर्ड परीक्षा को लेकर योजना बनाई जा रही है। इसी को लेकर जिलाधिकारी…
बलिया के बैरिया में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां शादी की खुशियां मातम में बदल…
बलिया के उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास देर रात एक 53 वर्षीय…