देश भर में ज़बर दस्त विरो’ध के बीच नागरि कता कानू’न दस जनवरी से सर कार ने लागू कर दिया है. इसके अलावा इस मामले में राज्य सर कर के भूमिका को ख़त्म करते हुए सर कार नाग रिकता देने को लेकर ऑन लाइन प्रक्रि’या देने पर विचा’र कर रही है. आपको बता दें कि छह राज्यों ने इन कानू’न को मानने से इन कार कर दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि उनका विरो’धी रुख देखते हुए सर कार ने यह कदम उठाने पर विचार कर रही है.
वहीँ अभी जो नाग रिकता देने की प्रक्रिया है उसमे जिला धिकारी के माध्यम से आवेदन करने का नियम है. लेकिन अगर सर कार इस पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर देगी तो इसमें जिला धिकारी का रोल पूरी तरह से ख़त्म हो जायेगा. इसके अलावा केंद्र सर कार कहना है कि राज्य सर कार के पास ऐसी कोई ताक़त है जिससे कि वह इस क़ानून को अपने यहाँ लागू होने से रोक सके. केंद्र सर कार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राज्य सर कार ऐसा नहीं कर सकती हैं और न ही वह इस पर कोई
क़ानून बना सकती हैं. उनके क़ानून बनाने विषय दूसरे हैं. मसलन वह कर संग्रह, भू संपदा से जुड़े मामलों पर क़ानून बना सकती है. इसके अलावा कुछ विषयों जैसे कृषि वग़ैरा पर दोनों सर कार क़ानून बना सकती हैं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब जैसे ग़ैर भाजपा शासित राज्यों ने इस क़ानून को अपने यहाँ लागू करने से साफ़ इंकार कर दिया है.
गौतमबुद्ध नगर जिले में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में रहने वाली 19 वर्षीय…
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सोनवानी गांव में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…
बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुंड के पास तेज़ रफ़्तार बोलेरो ने साइकिल सवार…
बलिया से दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चार्ज करते समय एक युवती करंट…
बलिया के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता से लॉरेंस विश्नोई गैंग के…
बलिया के सिकंदरपुर में एसआई ने एक बुजुर्ग के साथ बेरहमी से मारपीट की। इसका…