बलिया में विद्युत विभाग की ओर से संचालित एकमुश्त समाधान योजना फेल होती नजर आ रही है। अधिकांश बकायेदारों ने अभी तक बिल जमा नहीं कराया। लिहाजा अब विभाग ने अपनी ओर से कार्यवाही शुरु कर दी है।
विभाग की ओर से 39223 बकायेदारों को अंतिम नोटिस जारी किया है। जिनके ऊपर 10 हजार से अधिक का बकाया है। विभाग का कहना है कि यदि अब भी इन बकायेदारों की ओर से 31 दिसंबर तक बकाया नहीं जमा कराया गया तो इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
बता दें कि जिले में 2 लाख 55 हजार 952 लोगों पर बिजली विभाग का लाखों रुपए बकाया है। इनमें से केवल 30 हजार 503 बकायेदारों ने ही बिल जमा कराया है। बाकी बकायेदार विभाग को चूना लगाने में लगे हुए हैं। बकाया भुगतान न होने से बिजली विभाग घाटे में है। आर्थिक बोझ बहुत ज्यादा हो रहा है।
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि धन के अभाव में विकास कार्य प्रभावित होते हैं। बकायेदारों को सुविधा देने के लिए विभाग की ओर 20 अक्तूबर से एकमुश्त समाधान योजना संचालित है। योजना के तहत अलग-अलग तरह के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए अलग-अलग छूट देने का प्रावधान है। लेकिन बकायेदार बिल भरने को तैयार नहीं है।
ऐसे में एक लाख से अधिक राशि के बकायेदारों की आरसी जारी की गई। इसके बाद 50 हजार से अधिक 25202 बकायेदारों को अंतिम नोटिस दी। अब 10 से अधिक के 39223 बकायेदारों से वसूली को लेकर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अभी भी बकायेदार एकमुश्त समाधान योजना में शामिल होकर बकाया जमा कर सकते हैं इसलिए उन्हें अंतिम नोटिस जारी किया गया है। अगर फिर भी बकायेदारों के द्वारा 31 दिसंबर तक बकाया जमा नहीं कराया गया तो उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…