– पैरोल व अंतरिम जमानत पर छूटने वाले कैदियों की फाइल खंगाली
बलिया. जिला जज गजेंद्र कुमार व जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जिला जज गजेंद्र कुमार ने कोरोना के मद्देनजर पैरोल मिलने वाले कैदियों तथा अंतरिम जमानत पर छूटने वाले कैदियों की फाइलें खंगाली. जबकि जिलाधिकारी ने कोरोना के मद्देनजर जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिला जज व जिलाधिकारी के अचानक कारागार में पहुंचते ही बंदीरक्षक सकपका गए और जो जहां थे अपनी-अपनी जगह पर आकर मुस्तैद हो गए.
कोरोना के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट द्वारा जेलों में बंद सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल व विचाराधीन कैदियों को अंतरित जमानत पर छोड़े जाने के निर्णय के बाद बलिया जिला कारागार में 12 सजायाफ्ता कैदियों को पैरोल मिलने का रास्ता साफ हो गया था, जबकि 44 विचाराधीन कैदियों को अंतरित जमानत देनी थी. दोनों सूची जिला जज व जिलाधिकारी की संस्तुति होने के उपरांत शासन को भेजी जानी है. गुरुवार को इसी सिलसिले में जिला जज व जिलाधिकारी ने जिला कारागार का दौरा किया और सभी सजायाफ्ता व विचाराधीन कैदियों की फाइलें खंगाली. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जेल के सभी 10 बैरकों का भी बारीकी से निरीक्षण किया. रसोई घर आदि का निरीक्षण करने के साथ-साथ तन्हा बैरक को भी देखा. इस दौरान मौके पर मौजूद बंदी रक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए.
इनसेट….
मोबाइल के मामले में जेल अधीक्षक को लगाई फटकार
बलिया. जिला कारागार का निरीक्षण के दौरान जिला जज गजेंद्र कुमार ने जेल अधीक्षक प्रशांत मौर्य की जमकर क्लस लगाई. उन्होंने कहा कि बीते सोमवार की शाम पहले बाउंड्री वाल से मोबाइल फेंकना, फिर मंगलवार को उसी बात को लेकर मेडिकल टीम पर हमला कहीं से भी जायज नहीं है यह सिर्फ और सिर्फ आपकी अर्कमण्यता की देन है. कहा कि इसके पहले भी कई बार मोबाइल, सीम आदि लेकर समय-समय पर जिला जेल में हंगामा का मामला सामने आया है यह सब चीजें हर हाल में बंद होनी चाहिए. कहा कि जो बंदी रक्षक कारागार के गेट पर ड्यूटी देते हैं उनका रोस्टर बनाकर जेल के बाहर रास्तों पर भी गश्त लगवाया जाए और इस तरह की हरक्कत करने वालों को पकड़कर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
बलिया जिले में प्रशासनिक सख्ती देखने को मिली जब जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के आदेश…
बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र स्थित टुटवारी गांव में गुरुवार की शाम अचानक बदले…
बलिया के बेल्थरा रोड क्षेत्र के रुपवार भगवानपुर गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई…
बलिया जिले के नगरा-सिकंदरपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। जुड़नपुर चट्टी…
गंगा के दोनों किनारों पर स्थित भोजपुरी संस्कृति को एकजुट करने के लिए आरा-बलिया रेल…
बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के एकौनी संत थामस स्कूल के पास सोमवार सुबह एक…