दोस्तों अस्सलाम वालेकुम दोस्तों आज हम आपको दुनिया के सबसे अमीर आदमी के बारे में बताएंगे जिनका नाम बिल गेट्स है बेशक बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर शख्स है दोस्तों फोर्ब्स के मुताबिक बिल गेट्स की संपत्ति 2 मिलियन डॉलर है दोस्त को तो आप अंदाजा लगा ले की जिसके पास इतना माल है उसका घर कैसा होगा दोस्तों आज हम उनके घर के बारे में कुछ अजीबो गरीब और हैरतअंगेज चीजें बताएंगे दोस्तों आपको बता दें कि बिल गेट्स के घर का ज्यादातर हिस्सा दरख़्तों और हर्यलियो से घिरा हुआ है दोस्ती एकड़ की जमीन में बना के घर दरख़्तों से जब अकेला होता है.
तो यह इंतेहा ही खूबसूरत लगता है दोस्तों बिल गेट्स का घर एक पहाड़ी में बना हुआ है समझ लीजिए कि इसकी छत की पहाड़ी है जो कि सर्द मौसम में गर्म और गर्म मौसम में ठंडी रहती है दोस्तों इस घर की तामीर में 7 साल लगा और लगभग ₹67000000 का खर्च आया था दोस्तों बिल गेट्स का घर दुनिया में बहुत ही हम घरों में से एक है जिसमें 24 बाथरूम जिनमें से 10 बड़े और 14 छोटे बाथरूम है इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिल गेट्स फैमिली दुनिया की एक ऐसी फैमिली है.
जो 1 महीने में हर दिन एक एक बाथरूम यूज कर सकती है दोस्तों इस घर में मनोरंजन की कई चीजें मौजूद हैं जैसे कि म्यूजिक सिस्टम कमिंग पोल और बहुत सारी मनोरंजन की चीज है इस घर में 6 बावर्चीखाने हैं और ये अलग अलग जगह तामीर हैं दोस्तों बिल गेट्स ने यह घर सन 1988 में 2 मिलीयन में लिया था दोस्तों साल 2012 में एक रिपोर्ट के अनुसार इस घर की माली कीमत 54 मिलियन पहुंच चुकी थी दोस्तों बिल गेट्स को खुफिया टेक्नोलॉजी से बहुत दिलचस्पी है.
इस वजह से इस घर की दीवारों में खुफिया साउंड लगा हुआ जिसमें से हल्की हल्की गानों की आवाज में भी आती रहती हैं जिसको मेहमान अपने हिसाब से चेंज भी कर सकता है इस घर की सबसे खास बात इस घर की लाइब्रेरी है इस घर की लाइब्रेरी 121 स्क्वायर फीट में बनी हुई है दोस्तों मिल गया जहां अमीर 3 शख्सियत के लिए हो रहे हैं वही सबसे ज्यादा गरीबों की मदद करने के लिए भी मशहूर है बिल गेट्स ने आधी से ज्यादा अपनी दौलत गरीब देशों की तरक्की के लिए वर्क कर रखी है।। आगे देखें वीडियो में।।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…