बेल्थरारोड डेस्क : विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बलिया ख़बर की टीम अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाकर मौजूदा विधायक के कार्यकाल के बारे में जनता से जान रही है। इसी क्रम में हमारी टीम ने बेल्थरारोड विधानसभा की जनता से बातचीत की और मौजूदा विधायक धनंजय कन्नौजिया के कार्यकाल के बारे में जानकारी जुटाई। तो चलिए देखते हैं कैसा रहा विधायक धनंजय कन्नौजिया का पांच साल का कार्यकाल और इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को क्या सौगातें दी।
बेदाग छवि के नेता हैं कन्नौजिया– बीजेपी के धनंजय कन्नौजिया ने 2017 के विधानसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी हासिल की थी। 5 साल के कार्यकाल में उन्होंने कई विकास कार्य किए। धनंजय कन्नौजिया साफ छवि वाले नेता हैं। इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफार्म्सज (ADR) ने अपनी रिपोर्ट में उन्हें बेदाग छवि वाला नेता बताया है। कन्नौजिया के खिलाफ एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। सूबे में सबसे कम संपत्ति वाले विधायकों की लिस्ट में उनका नाम शामिल हैं। धनंजय कन्नौजिया कि कुल संपत्ति ही केवल 3 लाख 77 हजार है। यह चल संपत्ति है जबकि धनंजय कन्नौजिया के पास कोई भी अचल संपत्ति नहीं है।
बेल्थरारोड निवासी रजत कन्नौजीया ने बताया कि “आमतौर पर विधायक बनने के बाद राजनेता अपनी संपत्ति का विस्तार करते हैं लेकिन धनंजय कन्नौजिया सूबे के विकास पर फोकस रखते हैं। सादगी के साथ वह विकास कार्यों की इबारत लिखते हैं। उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में कई सारे विकास कार्य करवाए। सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यटन हर क्षेत्र में विकास कार्य हुए। बात सड़कों के जाल बिछाने की हो तो कन्नौजिया के कार्यकाल में अच्छे काम हुए। आंकड़ों के मुताबिक लखुबरा बराईच संपर्क मार्ग का नवीनीकरण हुआ।”
चौकिया मोड से देवेंद्र पी.जी. कॉलेज तक का कार्य चल रहा। बिहर माल्दा संपर्क मार्ग से मऊरहा होते हुए देवकली माल्दा संपर्क मार्ग का कार्य और क्षेत्र में 120 किलोमीटर की सड़कों का निर्माण भी विधायक कन्नौजिया ने 60 करोड़ की लागत से करवाया। इधर बातचीत के दौरान कुछ लोग चौंकिया-तेंदुआ मार्ग के अधूरे निर्माण को लेकर भी नाराज दिखे। क्षेत्र के सूरज चौहान ने बताया कि “विधायक के कार्यकाल के दौरान चौंकिया-तेंदुआ मार्ग का निर्माण अगर हो जाता तो जनता को परेशान नहीं होना पड़ता।”
असलम खान ने बताया कि “शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में विधायक कन्नौजिया का काम सराहनीय है। उन्होंने क्षेत्र के अखोप ग्राम सभा में राजकीय इंटर कॉलेज का नव निर्माण करवाया। दो भव्य रोजगार मेले के माध्यम से क्षेत्र के हजारों युवाओं को रोजगार से जोड़ा।” वहीं कुछ और क्षेत्रीय नागरिकों ने बातचीत में बताया कि बिजली, पानी पर भी विधायक का फोकस रहा। विधायक कन्नौजिया ने बेल्थरा रोड के ग्रामसभा दिलमन मधुकीपुर और ग्राम सभा रनाऊपुर में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कराया। नगरा व सीयर ब्लॉक के 185 गांव में जर्जर तारों को बदलकर केबलिंग का कार्य करवाया।
ये भी पढ़ें- रसड़ा विधायक का रिपोर्ट कार्ड, जनता से जानिए कैसा रहा कार्यकाल, पास रहे या फेल?
इसके अलावा बेल्थरा रोड विधानसभा के गांवों में दो सौ हैंडपंपों का अधिष्ठान विधायक निधि से कराया गया। बेल्थरा रोड विधानसभा क्षेत्र के 35 सार्वजनिक स्थलों पर शुद्ध पेय जल के लिए आर ओ प्लांट विधायक निधि के द्वारा लगवाया गया।चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विधायक कन्नौजिया का विशेष जोर रहा। उन्होंने कोरोनाकाल में जनता की मदद करने के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं में इजाफा करवाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के अंतर्गत विधायक निधि के द्वारा ऑक्सीजन प्लांट और 30 ऑक्सीजन बेड स्थापित किए गए।
नगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर लगवाए। मास्क, सैनिटाइजर के लिए लाखों का अनुदान किया। हमारी टीम से बातचीत में महिला सुमन ने बताया कि “सामाजिक व धार्मिक महत्व के कार्यों को लेकर विधायक कन्नौजिया हमेशा सजग रहते हैं। वह सभी समुदायों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। उन्होंने सामूहिक विवाह के जरिए सैंकड़ों युवाओं की जिंदगी संवारी।
महिलाओं-बेटियों के विषय को लेकर विधायक ने हमेशा आवाज उठाई है।” जनता से बातचीत में हमारी टीम ने विधायक के कार्यकाल के बारे में जाना। बेहरहाल आने वाले विधानसभा चुनाव क्या जनता एक बार फिर विधायक कन्नौजिया पर विश्वास जताएगी और उन्हें विधायक बनाएगी यह देखने वाली बात होगी।
To be Continued.. (जारी)
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…