बलिया डेस्क : निजीकरण के खिलाफ बैंककर्मी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल कर रहे हैं। हड़ताल के पहले दिन यानी सोमवार को बलिया में इस हड़ताल का असर व्यापक तौर पर देखने को मिला। जिले में बैंक पूरी तरह बंद रहे। जिसके चलते खाताधारकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक़, हड़ताल की वजह से पहले दिन करीब 150 करोड़ का लेन-देन ठप रहा। हड़ताल से दो दिन पहले भी बैंक बंद थे। इस वजह से खाताधारकों को ज़्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगातार तीन दिन बैंक बंद रहने के चलते एटीएम भी खाली रहे। लोगों को कैश के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा।
बैंककर्मियों की ये हड़ताल युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर की जा रही है। सरकार की निजीकरण की नीति के ख़िलाफ़ किए जा रहे इस प्रदर्शन में लगभग सभी बैंककर्मी हिस्सा ले रहे हैं। जिसके चलते हड़ताल के पहले दिन ज़िले के लगभग सभी बैंक बंद नज़र आए। बैंककर्मियों ने विभिन्न बैंक की शाखाओं पर तालाबंद कर प्रदर्शन किया।
पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा पर कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। इसमें बैंक की सभी शाखाओं के कर्मचारियों ने सहभागिता की। सरकार के निजीकरकण की नीतियों के खिलाफ रैली भी निकाली गई। पूरे शहर का भ्रमण करते हुए बैंककर्मी एसबीआई की मुख्य शाखा पर पहुंचे।
प्रदर्शन कर रहे बैंककर्मियों ने सरकार के निजीकरण के फैसले को ग़लत बताते हुए हड़ताल को सबके लिए बताया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि ये हड़ताल किसानों, लघु बचतकर्ताओं, पेंशनभोगियों, छोटे एवं मध्यम आकार के उद्यमियों, व्यापारियों, स्वारोजगारियों, विद्यार्थियों, महिलाओं, कर्मचारियों व देश की 95 फीसद जनता के हितों के लिए है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…