बलिया के सिकंदरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 शराब व्यवसायियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की। पुलिस ने तीन हजार लीटर लहन नष्ट,दो सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करने के साथ ही शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है।
इस कार्रवाई से इलाक़े में हड़कंप मच गया। प्रभारी निरीक्षक। विकासचंद पाण्डेय अपनी टीम के साथ इलाक़े में घूम रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कठौडा के दियरा में नदी के बीच में टापू पर सरपतों में छिपकर कुछ लोग कच्ची शराब बना रहे हैं। इसके साथ ही कच्ची शराब को बेचने के लिए नाव से बाहर ले जाने वाले है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने कठौड़ा दियरा में नदी के किनारे टापू पर छापेमारी करते हुए दो अभियुक्तो जलेश्वर राजभर पुत्र स्व. शिवमंदिल राजभर तथा बिचारी बिन्द पुत्र स्व. सालिक बिन्द निवासीगण ग्राम लीलकर थाना सिकन्दरपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 5 प्लास्टिक की जरीकेन में दो सौ लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब बरामद कर लिया। वहीं शराब बनाने का उपकरण 5 किलो यूरिया, 500 ग्राम फिटकरी 500 ग्राम नौसादर भी बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन हजार लीटर लहन व अन्य शराब बनाने वाली सामग्री को नष्ट कर दिया।
आरोपियों ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर अवैध कच्ची शराब टापू पर छिपकर बनाते है तथा शराब में नौशादर,यूरिया एवं फिटकरी मिलाते है। जिससे कच्ची शराब में नशा तीव्र हो जाये। बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण कच्ची शराब की बिक्री ज्यादा होती है। हम लोग बिहार राज्य में व आस पास के कस्बों में शराब ले जाकर बेच देते है जिसे बेचकर अच्छा पैसा मिल जाता है।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…
बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…
बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते…