बलिया में नाला निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही उजाकर हुई है। जहां 3.90 करोड़ भुगतान होने के बाद भी नाले का निर्माण पूरा नहीं हुआ है। एससी कॉलेज से एनसीसी तिराहा तक करीब 11 सौ मीटर लंबा नाला प्रशासन के लिए गले की फांस बन गया है। जिससे लोगों को अब तक राहत नहीं मिल पाई है। निर्माण को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं।
बता दें नगर पालिका परिषद ने लोक निर्माण विभाग को प्रोजेक्ट पूरा करने की जिम्मेदारी दी थी। जिले की सबसे बड़ी कार्यदायी कंपनी को अप्रैल 2021 में टेंडर आवंटित किया गया। करीब 5 करोड़ का प्रोजेक्ट 6 महीने में पूरा कर लेना था, लेकिन बजट का रोना रोते कंपनी समय सीमा को आगे बढ़ाती रही। जिम्मेदार अधिकारियों ने भी कोई सख्त कदम नहीं उठाया। लिहाजा, करीब 14 महीने गुजरने के बाद भी शहर का मुख्य नाला अधर में ही लटका हुआ है।
3.90 करोड़ का भुगतान फिर भी अधूरा काम- यह स्थिति तब है, जब कंपनी को 3.90 करोड़ का भुगतान भी किया जा चुका है, यानी 1.10 करोड़ रुपये उसे और मिलने हैं। कार्य बारिश के पहले पूरा होगा, इस पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। तत्कालीन जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह प्रकरण को लेकर बेहद सख्त हैं। उन्होंने कार्यदायी कंपनी को 15 जून के पहले कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है।
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि परियोजना में बजट की कमी कभी नहीं रही। पंजाब नेशनल बैंक से बिना कारण बताए तीन चेक बाउंस हुए थे। कार्यदायी एजेंसी के पास पर्याप्त बजट था। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने बताया कि कंपनी भले ही बजट के अभाव का रोना रोती रही, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है। कंपनी को 3.90 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, लेकिन उतना काम नहीं हुआ है।
उधर परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने भी प्रोजेक्ट की गुणवत्ता पर सवाल उठा दिए हैं। उनका कहना है कि डिजाइन ही गड़बड़ बनाई गई है। जहां मलजल गिराया जाना है, उस स्थान को ऊंचा बना दिया गया है। ऐसी स्थिति में अगर नाला चालू भी हो जाएगा तो सीवर कटहल नाला तक नहीं पहुंच पाएगा। शासन की मंशा पूरी नहीं हो सकेगी। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद लोक निर्माण विभाग ने कार्यदायी कंपनी को गड़बड़ कार्य को ठीक करने के आदेश जारी किए हैं। डीएम ने भी रिपोर्ट मांगी है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…