बलिया डेस्क । शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए एसपी डॉ विपिन टाडा का वे ट्रैफिक प्लान पहली बार शुक्रवार को बेहद कारगर साबित हुआ। सुबह से लेकर शाम तक जिस वक्त जाम लगता था उस वक्त लोग आराम से कार से, बाइक से, साइकिल से, पैदल चलते नजर आए। कहना गलत नहीं होगा कि नियम के पहले दिन यानी सोमवार को भले ही प्लान फ्लाप हो गया था, लेकिन अब प्लान धीरे-धीरे कामयाब होता नजर आ रहा है।
गौरतलब हो कि शहर में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नया ट्रैफिक प्लान बनवाया है। इसके तहत, कई सड़कों को वन वे किया गया है।
रविवार को इसका पहला ट्रायल किया गया और सोमवार से सात दिन का ट्रायल रन शुरू किया गया। पहले दिन चूँकि लोगों को नियम मालूम नहीं था, लिहाजा दिक्कतें जस की तस रही। लेकिन अगले दिन मंगलवार को कुछ असर दिखा, फिर भी जाम की स्थिति बीच-बीच में उत्पन्न होती रही। बुधवार को नियम में थोड़ा परिवर्तन लाया गया जिसके तहत जो ई-रिक्शा पहले गड़वार रोड से मुड़कर सीधे चित्तू पांडेय रेलवे क्रासिंग की ओर आ जाता था, उसे अब ओवरब्रिज से डायवर्ट कर दिया गया।
इसके बाद शुक्रवार जाम की स्थिति में मैजिकल परिर्वतन दिखाई दिया सुबह आठ बजे से शाम तक सड़कों पर गाडिय़ा सपाट दौड़ते नजर आई। कहना गलत नहीं होगा कि एसपी की पहल और यातयात पुलिस की मुस्तैदी ने बलियावासियों को एक बहुत बड़ी समस्या से निजात दिलाने की ओर है। हालांकि अभी लोगों का यह कहना है कि सोमवार को पता चल जाएगा कि प्लान कितना सक्सेस है।
नियम के बारे में आप भी जान लें
टीएसआई सुरेशचंद्र द्विवेदी ने बताया कि प्रयोग अब पहले दिन की अपेक्षा धीरे-धीरे रंग ला रहा है। सोमवार को लोगों को मालूम नहीं था लिहाजा स्थिति जस की तस रही, लेकिन अब लोगों को जानकारी हो जाने के कारण स्थिति में काफी सुधार देखने को मिल रहा है। ट्रायल के पांचवे दिन परिणाम बहुत बेहतर है। इस दौरान टीएसआई ने यात्रियों से अपील किया कि जिस तरह रूट निर्धारण किया गया लोग उसी तरह चले नियम न तोड़े।
ई-रिक्शा के लिए निर्धारित रूट
ई-रिक्शा के रूट के बारे में बताते हुए बताया कि बहादुरपुर से रेलवे स्टेशन वाया ओवरब्रिज, माल्देपुर से रेलवे स्टेशन फिर काशीपुर से रेलवे स्टेशन। कहा कि इसके उल्लंघन करने पर सीधे चालान किया जाएगा।
एसपी की अपील, सभी को आना होगा आगे
एसपी डा. विपिन टाडा के अनुसार शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से ही शहर में कुछ सड़कों पर ट्रैफिक को वन वे किया गया है। यह शहर की जनता को दूरगामी लाभ दिलाने के लिए जरूरी भी है। ऐसे में शहर के व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों, आम लोगों से अपील है कि इस प्रयास को समझें और सहयोग करें, ताकि शहर को जाम से मुक्त कराया जा सके। बेशक एसपी का प्रयास अब धीर-धीरे रंग ला रहा है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…