बलिया : बलिया में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालांकि कर्फ्यू के चलते पहले से ही लोग अपने घरों में चले गए थे। जबकि रात्रि 9 बजे से पहले ही फोर्स के साथ अधिकारी सड़कों पर उतर चुके थे। इसी के मद्देनजर बेल्थरा रोड में उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव, इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्रा ने अनाउंसमेंट कर लोगो को जानकारी दी कि वह रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक घर से बाहर ना निकले। इसी बीच शहर के प्रमुख चौराहे पर पुलिस का पहरा नजर आया और ब बैरिकेडिंग भी लगा दी गई। वहीँ बेल्थरा रेलवे स्टेशन परिसर में स्पीकर के माध्यम से लोगों को आगाह किया
बता दें कि बलिया और प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब अप्रैल 2021 में फिर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण के ख़तरे के मददेनजर ज़िलाधिकारी ने नाइट कर्फ्यू का आदेश दे दिया है। बलिया में में गत 10 अप्रैल की रात्रि से नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई।
आवश्यक सेवाओं पर नहीं प्रतिबंध
नाइट कर्फ्यू के दौरान ज़रूरी वस्तुओं को लाने ले जाने की छूट होगी। रात्रि कालीन शिफ्ट के सरकारी और अर्ध सरकारी कर्मचारियों के अलावा आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं में काम करने वाले निजी क्षेत्र के लोगों को भी छूट होगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखाकर आ-जा सकेंगे। इसके अलावा हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।
बलिया में 102 केस मिले
बता दें कि शनिवार शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के बलिया में 102 केस मिले। ज़िलों में कोविड वैक्सीनेशन के काम में तेज़ी लाने और ज़रूरत के हिसाब से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को स्वास्थ्य विभाग को कहा गया है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…