बलिया। NH-31 पर खराब सड़क की वजह से हो रही परेशानी से राहगीरों को राहत मिलने वाली है। क्योंकि लंबे इंतजार के बाद अब NH-31 के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। गाजीपुर से मांझी घाट तक 129 किलोमीटर की दूरी को 3 भाग में बांट कर 3 अलग-अलग कंपनियों को NHAI की ओर से टेंडर दे दिया गया है। और सड़क को पूरा करने की अवधि 31 जून रखी गई है। राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। एक सप्ताह में काम भी शुरू हो जाएगा।
NH-31 के निर्माण कार्य के शुभारंभ के मौके पर राज्यमंत्री आनंद स्वरूप ने सपा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पहले जिस कंपनी को निर्माण का टेंडर मिला था। उसका टेंडर निरस्त करने की जब संस्तुति हुई तो उसे बचाने में सपा के कई वरिष्ठ नेताओं संग राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव भी लगे थे। लेकिन सरकार ने जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए लापरवाह कंपनी का टेंडर निरस्त किया। बहुत जल्द तीन भाग में कार्य शुरू होगा।
ऐसे होगी NH-31 की मरम्मत- गाजीपुर से फेफना तक 60 किमी का काम एसआरएससी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड करेगी। फेफना से चिरैया मोड़ तक 45 किलोमीटर महादेव कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड और चिरैया मोड़ से मांझी घाट के जयप्रभा सेतु तक 16 किलोमीटर जगदंबा इंटरप्राइजेज को टेंडर मिला है। NH-31 के पुर्ननिर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीन एजेंसियों को कार्य आवंटित किया गया है। सभी एजेंसियों को एक सप्ताह में कार्य शुरु करने का निर्देश दिया गया है।
NHAI आजमगढ़ के परियोजना निदेशक प्रदीम कुमार ने बताया कि चितबड़ागांव में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के साथ हुई बैठक के दौरान निर्माण कार्य की रुपरेखा तय कर दी गई है। परियोजना में एकदम देरी नहीं होगा। वहीं शुभारंभ कार्यक्रम में NHAI वाराणसी के परियोजना निदेशक पीयूष श्रीवास्तव, सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के पुत्र डा. विपुलेंद्र प्रताप सिंह, अंजनी पांडेय, संजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…