बैरिया डेस्क : बलिया सांसद और बैरिया विधायक के आरोप प्रत्यारोप के बीच मुरलीछपरा के पूर्व प्रमुख और सांसद के छोटे भाई कन्हैया सिंह भी मैदान में कूद गए हैं। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने विधायक सुरेन्द्र सिंह पर बड़ा हमला बोला है। कन्हैया सिंह ने विधायक सुरेन्द्र पर आरोप लगाया कि विधायक अपने निहित स्वार्थवश क्षेत्र में अराजकता की स्थिति पैदा कर रहे है।
जिसको की बहुत बर्दाश्त किया गया लेकिन अब उनके हर गलत व गैर कानूनी कार्यों का प्रतिकार किया जाएगा, जिसमें मेरे अलावा नगर पंचायत प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन, बैरिया के ब्लाक प्रमुख सोनिया देवी पत्नी राकेश गोंड, पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, मुरलीछपरा के प्रमुख प्रतिनिधि चैत राम, पूर्व प्रमुख अनिरुद्ध यादव संयुक्त रूप से शामिल रहेंगे। पूर्व प्रमुख के इस ऐलान के बाद द्वाबा की राजनीति एक बार फिर से गरमा गई है।
उन्होंने कहा कि बालू, दारू की तस्करी सहित कई गैरकानूनी कार्यों को अंजाम देने वालों को विधायक का संरक्षण प्राप्त है। वह आंदोलन की धमकी देकर थाना तहसील में अधिकारियों पर दबाव बनाकर गलत कार्य करा रहे है। अगर अब ऐसा हुआ तो हम लोग संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे। इसलिए अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील है कि सही काम करें।
किसी के दबाव में न आवें। पूर्व प्रमुख ने कहा कि शिवपुर कपूरदियर में जमीन कब्जा का आरोप बेबुनियाद व निराधार है, एक निरीह गरीब प्रभु सिंह की वहां हत्या कर दी गयी। विधायक के लोग उनके जमीन में जबरन मिट्टी कटवा लिए, एक साल से एक आरोपी खुलेआम घूम रहा है । पुलिस विधायक के दबाव में उस आरोपी पर हाथ डालने से हिचक रही है। पूर्व ब्लाक प्रमुख कन्हैया सिंह ने कहा कि विधायक जी का विद्यालय किस जमीन पर बैरिया में बना है यह सब लोग जानते हैं, अपने मियां मिठू बनने से कुछ नहीं होता। क्योंकि ये पब्लिक है, सब जानती है ।
बैरिया के पूर्व प्रधान स्व. शिवदयाल वर्मा की मूर्ति का अनावरण रोकने का विधायक द्वारा असफल प्रयास किया गया। वह दो बार बैरिया के प्रधान रहने के साथ ही भाजपा के जिलामंत्री थे। उनकी मूर्ति अनावरण से क्या कुछ नुकसान बैरिया के लोगों का होता यह समझ से परे हैं। बैरिया निवासी हरी सिंह पर भी कई आपत्तिजनक आरोप लगाते हुए पूर्व प्रमुख ने कहा कि विधायक के संरक्षण में ही विद्यालयों के जमीन अपने लोगों से लुटवाने में लगे हुए है। वहीं खुलेआम गैस की घटतौली करके द्वाबा के लोगों को लूट रहे है, किंतु विधायक इस मामले में चुपी साधे हुए हैं। वक्त आने पर जनता विधायक से हिसाब मांगेगी।
वहीँ कन्हैया सिंह के आरोपों पर विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा है कि शिवपुर के बाबू के डेरा की जमीन लूटने से रोकने के लिए प्रयास करने के कारण उन लोगों में यह बौखलाहट है मैं किसी भी कीमत पर मानने वाला नहीं हूं। गलत कार्यों का विरोध करता रहूंगा जहां तक मेरे विद्यालय की जमीन की बात है जांच करा लें अगर मेरा विद्यालय दूसरे के जमीन में होगा तो तुरंत उस पर मैं बुलडोजर चलवा दूंगा।
कन्हैया सिंह प्रेस वार्ता में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मनटन, बैरिया के पूर्व प्रमुख राकेश सिंह, मुरलीछपरा के प्रमुख प्रतिनिधि बबलू राम सहित दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…