उत्तर प्रदेश का एतिहासिक बलिया कई मामलों में ख़ास है क्रांति नायक मंगल पाण्डेय से लेकर चंद्रशेखर जैसे प्रधानमंत्री देने वाला बलिया अक्सर सुर्खियों में रहता है, लेकिन इस बार मामला कुछ ज़्यादा सी ख़ास है।
दरअसल बलिया के सिकन्दपुर में दरगाह शाहवली कादरी और दायरा शाह अजमल इलाह की ज़िम्मेदारी संभालने वाले अल्लामा डॉक्टर सैय़द मिन्हाजुद्दीन अजमली को पंश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी 28 अप्रैल को चिकित्सा के क्षेत्र में ख़ास योगदान के लिए ‘‘श्री भट्ट वैद्याचार्य साहित्य’’ अवॉर्ड से सम्मानित करने वाले हैं। साथ ही मज़हबी खिदमात के लिए उनके छोटे भाई सैय़द ज़ियाउद्दीन अजमली को अवॉर्ड से नवाजने वाले है। दोनों भाईयों को राज्यपाल कोलकाता स्थित राजभवन में सम्मानित करेंगे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डॉक्टर सैय़द मिन्हाजुद्दीन अजमली पेशे से एक चिकित्सक है और 26 साल से लगातार बगैर किसी मुनाफे और बिना पैसे के ग़रीब और मजबूर लोगों की ख़िदमत करते चले आ रहे है जो आज भी जारी है। एक अनुमान के मुताबिक, बलिया के सिकन्दरपुर स्थित अपनी डिस्पेसरी में अब तक तकरीबन एक लाख़ से ज़्यादा मरीज़ों ने डॉक्टर अजमली के कामयाब इलाज का फायद उठाया है। इस अवॉर्ड के लिए ‘‘हिन्दी-कश्मीरी संगम’’ संस्था ने डॉक्टर अजमली और उनके छोटे भाई सैय़द ज़ियाउद्दीन अजमली को चयनित करने में विशेष भूमिका है।
नई सियासत से बात करते हुए डॉक्टर अजमली ने बताया कि उनके यहां रोज़ाना 100 से 150 मरीज़ रोज आते है इनमें से ज़्यादा तादात गरीब और परेशान हाल लोगों की है। डॉक्टर अजमली किसी मरीज़ से कोई फीस या दवा के खर्च के तौर पर कोई पैसा नहीं लेते और न ही उनसे पैसे की मांग करते है। रोज़ाना आने वाले मरीज़ों की तादात इतवार यानि रविवार को दोगुनी हो जाती है अगर कोई मरीज़ अपनी खुशी से डॉक्टर अजमली को कोई पैसा देता है तो ही उसे लिया जाता है वरना सारे मरीज़ डॉक्टर अजमली की दवाओं से फायदे पा रहे है जो कि एक चिकित्सा के मूल सिद्धान्त ‘‘हर मरीज़ को भरपूर इलाज’’ को पूरा करता है।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…