विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से बलिया प्रशासन अलर्ट पर है। विभागीय कार्यवाहियों की समीक्षा के साथ प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है। ज़िले में हर गतिविधियों पर ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासनिक अमला अपनी तैयारियों को लेकर सतर्क है और विभागीय व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए अधिकारियों के बीच कार्यों का बंटवारा हो गया है। जिलास्तरीय 31 अधिकारियों को नोडल बनाया गया है।
बता दें कि आचार संहिता संबंधित जानकारी, शिकायत और कॉल सेंटर का नोडल सीआरओ विवेक श्रीवास्तव को बनाया गया है। कानून व्यस्था व सुरक्षा की तैयारी, क्रिटिकल पोलिंग बूथ, बजट, टेंट, फर्नीचर, बैरिकेडिंग, इलेक्ट्रॉनिक, मतदाता सूची, मतदाता पहचान पत्र, खानपान व्यस्था आदि की जिम्मेदारी एडीएम राजेश कुमार सिंह को दी गई है। उनके सहयोग में सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारी भी लगाए गए हैं।
बता दें कि चुनाव में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी ने हो, इस पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। बैलेट और पोस्टल बैलेट को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है। इसकी जिम्मेदारी जिला कृषि अधिकारी विकेश कुमार, कंट्रोल की जिम्मेदारी जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण मुरारी पांडेय, मीडिया, एमसीएमसी, प्रोटोकॉल, हल्के व भारी वाहनों के आवागमन की सूची, सेक्टर नक्शा, राजनीतिक दलों की अपराधिक घटनाओं की निगरानी के नोडल प्रदीप कुमार नगर मजिस्ट्रेट होंगे।
स्वीप, वेब कास्टिंग, सीसी कैमरा, संचार प्लान, कार्मिक का कार्य सीडीओ प्रवीण वर्मा के जिम्मे है। सामाजिक मीडिया अनुराग रंजन जिला सूचना अधिकारी, ईवीएम, मतदान व्यक्तिगत, मतदान मानदेय का नोडल ममता सिंह कोषाधिकारी, प्रशिक्षण के नोडल राजित राम मिश्रा जिला विकास अधिकारी को बनाया गया है।
इसके अलावा धनराज यादव बंदोबस्त अधिकारी चंकबंदी, जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी निजामुद्दीन असांरी जिला सूचना विज्ञान अधिकारीविवेक श्रीवास्तव सीआरओ, राजीव कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव जिला पंचायत राज अधिकारी को भी अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। कोविड-19 से सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएमओ डॉ नीरज पांडेय को और वीडियोग्रॉफी चंद्र प्रकाश वाणिज्य कर अधिकारी व सफाई पेयजल व्यवस्था की जिम्मेदारी डीपीआरओ को दी गई है।
26 जनवरी 2026 को जमुना राम मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह…
बलिया। ध्रुवजी सिंह स्मृति सेवा संस्थान, पूर-बलिया के सचिव भानु प्रकाश सिंह ‘बबलू’ ने विश्वविद्यालय…
बलिया जिले की फेफना विधानसभा क्षेत्र के तीखा गांव में टोंस नदी तट पर स्थित…
बलिया। फेफना जंक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को लेकर क्षेत्रवासियों की लंबे समय से…
बलिया के चितबड़ागांव स्थित जमुना राम मेमोरियल स्कूल में भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी…