बलिया में ATM कार्ड के जरिए फ्राड करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, Encounter के बाद 4 गिरफ्तार

बलिया के हल्दी में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बिहार के चार अपराधियों को गिरफ्तार कर एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान पैर में गोली लग से एक आरोपी घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर ने संवाददाताओं को बताया कि बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि हृदयाचक तिराहा से पीपा पुल की ओर जाने वाली सड़क पर एक कार में कुछ संदिग्ध लोग आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चारों संदिग्ध कार से उतरकर भागने लगे।

शंकर ने कहा, ‘‘पीछा किए जाने पर अपराधियों में से एक ने पुलिस दल पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की। एक आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने सभी चार संदिग्धों को काबू कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘गोली लगने से घायल हुए बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के निवासी बच्चा लाल महतो (27) को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य तीन की पहचान साहेब कुमार महतो (32), मदन महतो (37) और लाल बाबू महतो (38) के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के हैं।’’

पुलिस ने आरोपियों के पास से दो देसी पिस्तौल (.315 बोर), दो कारतूस, दो खाली खोल, विभिन्न बैंकों के 63 एटीएम कार्ड, एक कार और 5,200 रुपये भी जब्त किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने एटीएम कार्ड धोखाधड़ी में संलिप्त एक गिरोह का हिस्सा होने की बात कबूल की। वे सीधे-साधे लोगों को निशाना बनाकर उनका एटीएम कार्ड बदल लेते थे और फिर उनके रुपये निकाल लेते थे या अंतरित कर लेते थे। चोरी की रकम गिरोह के सदस्यों के बीच बांटी जाती थी।’’

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने यह भी कबूल किया कि उन्होंने बलिया और उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ-साथ दिल्ली में भी कई लोगों को ठगा है।

पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि बलिया, दिल्ली और अन्य स्थानों पर तीनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों और देश के विभिन्न हिस्सों में उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

बलिया ख़बर

Recent Posts

सभी को शीतल शुद्ध पेय जल उपलब्ध करवाना ही प्राथमिकता : ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह

बलिया में गर्मियों ने दस्तक दे दी है और गर्मी का मौसम आते ही पेयजल…

13 hours ago

बलिया में बकरी के विवाद में युवक की हत्या, इलाके में तनाव, पुलिस बल तैनात

बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में बकरी के विवाद में एक युवक…

18 hours ago

बलिया के जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति न मिलने को लेकर किया प्रदर्शन

आज जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में सौरभ तिवारी और यीशु सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों विद्यार्थियों…

2 days ago

बलिया पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम फ्रॉड गैंग के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुठभेड़ में 1 आरोपी घायल

बलिया के हल्दी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है, जब उन्होंने एक…

2 days ago

Ballia – मुजौना की पूर्व प्रधान स्व. शिवकुमारी देवी जी की श्रद्धांजलि सभा में दिग्गजों का जमावड़ा!

बलिया । बेलथरा रोड तहसील के मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिँह जी की…

2 days ago

बलिया में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, 1 युवक की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

बलिया के महराजगंज तहसील क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां एक तेज रफ्तार अज्ञात…

3 days ago