बलिया : पेट्रोल -डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा बढ़ोतरी को लेकर बलिया कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। सोमवार को जिला कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट बलिया के माध्यम से भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रुप से पेट्रोल डीजल के मूल्यों में अभूतपूर्व बढ़ोतरी का विरोध दर्ज कराया एवं मोदी सरकार द्वारा जबरन वसूली को रोकने के बाबत ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पांडे ने कहा की मई 2014 से जब से भाजपा ने सत्ता संभाली थी पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क 9.20 प्रति लीटर और डीजल पर 3.46 प्रति लीटर था, पिछले 6 सालों में केंद्र की भाजपा सरकार ने पेट्रोल पर उत्पादन शुल्क में 23.78 प्रति लीटर एवं डीजल पर 28 .37 लीटर की अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी है।
उन्होंने कहा कि चौंकाने वाली बात है कि पिछले 6 सालों में भाजपा सरकार द्वारा डीजल के उत्पाद शुल्क में 820% तथा पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 58% की वृद्धि की गयी। केवल पेट्रोल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क से मोदी सरकार ने पिछले 6 सालों में 18.00.000 करोड़ रुपए कमा लिए। 3 माह पहले लाकडाऊन लगाए जाने के बाद पेट्रोल व डीजल पर उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ा कर तो मुनाफाखोरी और जबरन वसूली की सभी हदें पार कर दी गई। मार्च 2020 को पेट्रोल व डीजल के मूल्य में 3 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।
पिछले साढे 3 महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर मूल्य और उत्पाद शुल्क 26.48 प्रति लीटर पेट्रोल पर 21.50 प्रति लीटर बढ़ा दिया, एक सरकार द्वारा देश के नागरिकों का इससे ज्यादा शोषण और क्या हो सकता है। देश के नागरिकों से छल करने और उनकी गाढ़ी कमाई की जबरन वसूली का अंदाजा इस बात से लग सकता है कि पिछले कुछ महीनों में कच्चे तेल के भाव कम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 24 जून 2020 को कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय भाव 43.41 अमेरिकी डालर प्रति बैरल था जो डॉलर और रुपए भाव के अनुसार 3288.71 प्रति बैरल बनता है एक बैरल में 159 लीटर होते हैं । इसलिए 24 जून 2020 को कच्चे तेल का प्रति लीटर भाव 20.88 बनता है इसके विपरीत पेट्रोल डीजल के मूल्य आसमान छूकर 80 प्रति लीटर पहुंच गए हैं जिससे साबित होता है कि मोदी सरकार भारत के भोले – भाले नागरिकों की जेब पर डाका डालकर उन्हें खसोट रही है ।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए ओमप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने पेट्रोल डीजल के दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं और हम आग्रह करते हैं कि 5 मार्च के बाद पेट्रोल डीजल के दामों एवं उत्पाद शुल्क में की गई बढ़ोतरी को तत्काल वापस लिया जाए और इसका फायदा जनता तक पहुंचाएं!
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…