बलिया डेस्क: यूपी में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए अपनी कमरकस चुके हैं इसलिए जिले में हर प्रत्यशी अपनी दावेदारी मजबूत करने हेतु नयी – नयी तरकीबें अपना रहे हैं इस बीच अवधेश कुमार राय निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं० – 57 (वर्तमान में – 56 हो गया है ) ने अपने द्वारा पिछले 5 सालों में किये कामों की सूची लेकर मैदान में उतर गये।
अवधेश जी ने लोगों के सामने अपने द्ववारा किये पिछले 5 साल के कामों पुरी निष्ठा से रख दिया हैं। एसे प्रत्याशीयों की संख्या बहुत कम हैं परंतु शायद हमें यह बात जरुर स्वीकार करना चाहिये कि वर्तमान समय में राजनीति भी शायद अब पुरे तरह बदल चुकी हैं।
अवधेश कुमार राय द्वावारा पिछेले पांच साल दौरान किये गये कार्यों का लेखा- जोखा इस प्रकार से हैं
1. ग्राम सभा रेपुरा में सुदर्शन यादव के घर से दशरथ यादव एवं ददन यादव के दरवाजे तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
2. कमलेश कमकर के घर से डॉक्टर विनोद लाला के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
3. सुजानपुर में जूनियर हाई स्कूल से शिव मंदिर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
4. हुलाशो सती बलिया मार्ग से उचकवा डेरा रेपुरा केदार चौधरी के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
5. रेपुरा उचकवा टोला केदार चौधरी के घर से गंगा घाट तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
6. हुलासों सती ओझा बलिया मार्ग से रेपुरा बाजार होते हुए मंगल देव सिंह के घर तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
7. हुलाशो सती बलिया मार्ग से अरे पूरा बाजार होते हुए महावीर मंदिर तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
8. सीताकुंड हरिहरपुर मार्ग से जूनियर हाई स्कूल होते हुए रेपुरा खेमराज बाबा रिंग बांध तक इंटरलॉकिंग कार्य हुआ।
9. निरूपुर बिगही मार्ग से बैजू बाबा के स्थान तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
10. निरूपुर बैजू बाबा के स्थान से पिंडारी गांव तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
11. निरुपुर राजाजी के फुलवारी से परमेश्वर यादव के घर तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
12. निरूपुर बिगहि मार्ग से पंडितपुरा गांव तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
13. निरूपुर बिगहि मार्ग से ग्रामसभा पुरास में मिश्रा जी के घर तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
14. बसधरपार ग्रामसभा से कृपालपुर जाने वाले रास्ते तक ईट सोलिंग का कार्य हुआ।
15. ग्रामसभा निरूपुर में दीपू दुबे के घर तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
16. ग्रामसभा बिगही में बिगही मठिया तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
17. ग्रामसभा रेपुरा में अनिल कुंवर के घर से प्रभाकर बाबा के तक सीसी रोड का कार्य हुआ।
18. देश के लिए शहीद हुए ग्रामसभा नंदपुर के निवासी के याद में नंदपुर में शहीद द्वार का निर्माण कार्य हुआ।
19. ग्रामसभा परसिया में शहीद द्वार का निर्माण कार्य हुआ।
20. ग्रामसभा रेपुरा के रेपुरा बाजार में सीसी कार्य एवम सोलिंग का कार्य हुआ।
इस बार के चुनाव के लिये अवधेश कुमार राय ने जनता से वादा किया हैं कि आगामी 5 सालों में जिला पंचायत सदस्य के अंतर्गत आने वाले सभी कार्यों को सभी ग्राम सभा में कराने का पूरा कोशिश किया जाएगा।
बलिया के बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के सरया गांव में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है।…
बलिया में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के मार्गदर्शन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष…
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…
बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…
बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…