बलिया जिला अस्पताल की सिटी स्कैन मशीन लगभग डेढ़ महीने से खराब पड़ी है। ऐसे में मरीज काफी परेशान हैं और सिटी स्कैन कराने प्राइवेट क्लीनिकों के चक्कर काट रहे हैं। मशीन 22 जून से खराब है। अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि जापान से मंगाए गए मशीन के पार्ट्स दो बार खराब निकल चुके हैं। अभी मशीन को ठीक होने में दो सप्ताह का समय और लगेगा।
बता दें कि जिला अस्पताल में रोज़ 1200 से अधिक मरीज इलाज कराने आते हैं। जिनमें से सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को डॉक्टर सीटी स्कैन के लिए भेजते हैं। लेकिन ज़िला अस्पताल में स्कैन मशीन खराब होने से मरीजों को प्राइवेट जांच केंद्र का रास्ता देखना पड़ रहा है। ज़िला अस्पताल में मरीजों का निशुल्क सिटी स्कैन होता है लेकिन प्राइवेट में उन्हे तीन से चार हजार रुपए जांच के नाम पर खर्च करने पड़ते हैं।
जिला अस्पताल के सिटी स्कैन सेंटर पर प्रतिदिन 60 से 70 मरीजों का सीटी स्कैन होता था। लेकिन 22 जून को मशीन खराब हो गई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मशीन का पूरा डाटा संकलित कर जापान स्थित कंपनी के मुख्यालय भेज दिया गया। दो बार जापान से मशीन के पार्ट्स भेजे गए लेकिन वो भी खराब ही निकले।
सीटी स्कैन सेंटर प्रभारी का कहना है कि मशीन बनाने के लिए इंजीनियर शनिवार को आए थे। जो पार्ट्स ट्रांसपोर्ट से आया था खराब निकले। प्रयास किया जा रहा है की दो सप्ताह के अंदर मशीन संचालित कर मरीजों को सुविधा दी जाए।
मंडलायुक्त आजमगढ़ मनीष चौहान ने बलिया के पांच ग्राम पंचायतो मे उत्कृष्ट कार्य करने के…
बलिया रसड़ा मार्ग स्थित अमहर गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां एक स्कॉर्पियो…
बलिया के युवा ने प्रदेश स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। युवा कवि…
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 104वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। 15 मेधावी…
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासिंग आउट परेड के बाद 456 युवा सेना में अफसर…
बलिया में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग के पास में…