बलिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी के खिलाफ 21 अक्टूबर से धरना कर रहे शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से आश्वासन मिलने के बाद दिवाली तक धरना स्थगित कर दिया है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को जांच कराकर एक सप्ताह में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि त्योहार का मौका है ऐसे में धरना खत्म कर दीजिए। जिसके बाद शिक्षकों ने धरना स्थगित करने का फैसला लिया। बता दें शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते कार्रवाई की मांग की जा रही है।
दरअसल प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 21 अक्टूबर से बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर शिक्षकों ने बेमियादी धरना शुरू किया था। सोमवार को अध्यक्ष जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिक्षक और शिक्षा मित्र स्कूल बंदकर धरने में शामिल हुए। बीएसए के खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई। दोपहर बाद धरना स्थल पर मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल और बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह भी पहुंचे। मंत्री ने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री से हो चुकी है। बीएसए को यहां से हटाया जाएगा। मंत्री के मोबाइल पर ही बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने शिक्षकों को संबोधित किया। कहा कि जांच कराकर एक सप्ताह में कार्रवाई की जाएगी। बेसिक शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद शिक्षकों ने दिवाली तक धरना स्थगित कर दिया।
धरनारत शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बीएसए अपने चहेते के माध्यम से गाड़ी के नाम पर करोड़ों का भुगतान किए हैं। कंप्यूटर खरीद में घपला हुआ है। धन उगाही के लिए शिक्षकों का निलंबन और वेतन रोका जा रहा है। धरना को कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन गुप्ता, सत्या सिंह, सुशील त्रिपाठी, वेदप्रकाश पांडेय व सुशील पांडेय ने समर्थन दिया। जितेंद्र प्रताप सिंह, अनिल पांडेय, डा. राजेश पांडेय, अजय मिश्र, शशि ओझा, संतोष सिंह व पंकज सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता जितेंद्र सिंह और संचालन सुनील सिंह ने किया।
वहीं संघ के अह्वान के बाद भी हनुमानगंज शिक्षा क्षेत्र के पकड़ी, बघेजी सहित कई प्राथमिक विद्यालय खुले रहे। शिक्षकों के धरना के संबंध में महिला शिक्षक संघ की ब्लॉक अध्यक्ष अन्नू सिंह ने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही बच्चों की पढ़ाई बाधित हो चुकी है। अब आए दिन निजी और छोटी बातों को लेकर वेवजह स्कूल बंद कर धरना देने से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। स्कूल बंद कराकर धरना प्रदर्शन करना हमारे संगठन की सोच के विपरीत है।
बलिया की आरा नई रेल लाइन को लेकर पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने महत्वपूर्ण…
उत्तरप्रदेश पुलिस लिखित परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। इन परिणामों में बलिया के…
बलिया के सवरूपुर गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया, यहां रोडवेज बस और जीप…
बलिया के सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव के पास बाइक को अज्ञात वाहन ने…
बलिया कोर्ट ने हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी को 10 साल के कारावास…
बलिया के चिलकहर स्थित गड़वार थाना क्षेत्र में अम्बेडकर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का मामला…