बलिया के एक सराफा कारोबारी के तीन प्रतिष्ठानों पर मारे गए आयकर के छापे में 20 करोड़ का माल रिकार्ड से अधिक पाया गया। मंगलवार को शुरू हुई आयकर विभाग की जांच पड़ताल गुरुवार को दोपहर में पूरी हुई। टीम को इस दौरान अधिकांश खरीद फरोख्त कागजों में की गई मिली। रिकार्ड के अनुसार हर दुकान में ढाई से तीन करोड़ का माल होना चाहिए था।
वहीं बिना रिकार्ड के मिले 27 लाख रुपये सीज कर दिए गए हैं। छह करोड़ रुपये टैक्स जमा कराने का निर्देश दिया गया है। जनपद में आयकर के बड़े पैमाने पर की गई कार्रवाई से नगर के व्यापारी हलकान रहे। वहीं दूसरी ओर ओर टीम के जाते ही दो दिन बंद पड़े तीनों ज्वैलरी शोरुमों में पहले की तरह खरीदारी शुरू हो गई।
नगर के स्टेशन चौक रोड स्थित डीपी ज्वैलर्स, बलभद्र राम दशरथ प्रसाद तथा आर्यसमाज रोड स्थित स्वर्णकला केंद्र के शोरूमों में टीम के सदस्यों ने मंगलवार से लेकर गुरुवार की दोपहर तक गहनता से छानबीन की।
रिकार्ड के मुताबिक एक-एक जेवरात एवं डायमंड का वजन कराया गया। सूत्रों की माने तो तीनों प्रतिष्ठानों को मिलाकर लगभग 20 करोड़ का माल पेपर रिकार्ड से अधिक पाया गया। जिसमें ज्यादा खरीद-फरोख्त कच्चे बिल पर ही की गई है।
इसका हिसाब-किताब न तो सेवा कर में है और न ही आयकर में। खरीद-फरोख्त में करोड़ों के राजस्व का चूना लगाया जा रहा था। जांच के बाद टीम रिकार्ड भी साथ लेकर गई है। आयकर विभाग के अपर निदेशक (जांच) अभय ठाकुर ने बताया कि तीनों प्रतिष्ठानों को मिलाकर स्टाक में लगभग 20 करोड़ का अंतर पाया गया है।
वहीं टैक्स के रूप में लगभग छह करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश दिया गया है, जबकि बिना किसी रिकार्ड के मिले 27 लाख रुपये सीज करते हुए बैंक में जमा करा दिए गए। सारी कार्रवाई की रिपोर्ट लखनऊ स्थित प्रधान निदेशक आयकर को भेज दी गई है।
साभार अमर उजाला
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई के तहत रसड़ा पुलिस…
उत्तर प्रदेश के बलिया से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर आई…
बलिया के एनएच-31 पर स्थित हल्दी थाना क्षेत्र के सीताकुण्ड-परसिया मार्ग पर भीषण सड़क हादसा…
बलिया की बांसडीह कोतवाली पुलिस ने उप निदेशक (निर्माण) कृषि मंडी मुंडेरा प्रयागराज और उनके…
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल…
मुजौना के पूर्व प्रधान श्री धर्मजीत सिंह जी (पति – स्वर्गीय शिवकुमारी देवी जी) बताते…