दूसरे दिन के मुकाबलों में कुल तीन मैच खेले गए।
-
पहले अंडर-14 वर्ग के मैच में खेलगांव प्रयागराज ने आर.के. मिशन बलिया को कड़े संघर्ष में 1-0 से पराजित किया।
-
दूसरे अंडर-19 वर्ग के मुकाबले में भी खेलगांव प्रयागराज ने डीपीएस पटना को एकतरफा मुकाबले में 1-0 से शिकस्त दी।
-
तीसरे और सबसे चर्चित मैच में आयोजक जमुना राम मेमोरियल स्कूल की टीम ने आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर को शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 4-1 से करारी मात दी।
मैच के बाद स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने विजेता टीम को बधाई देते हुए छात्रों के उत्साहवर्धन के लिए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की।
यह जीत न केवल मेज़बान स्कूल के लिए गौरव का विषय रही, बल्कि दर्शकों के लिए भी एक यादगार अनुभव बन गई।