Connect with us

खेल कूद

चैपल विवाद को लेकर सौरव गांगुली का अबतक का सबसे बड़ा खुलासा, पढ़कर हैरान रह जाएंगे आप

Published

on

ग्रेग चैपल को 2005 में भारतीय टीम का कोच बनाने को लेकर यहां तक कि उनके भाई इयान चैपल का रवैया भी सकारात्मक नहीं था और सुनील गावस्कर की भी सोच ऐसी ही थी लेकिन सौरव गांगुली ने कहा कि उन्होंने इन सभी चेतावनियों को नजरअंदाज करने का फैसला करके उनकी नियुक्ति को लेकर अपनी अंतररात्मा की आवाज पर विश्वास किया। चैपल की कोच पद पर नियुक्ति से पहले गांगुली ने उनकी मदद ली थी।

यहां तक वह 2003 के ऑस्ट्रेलिया दौर से पहले वहां के मैदानों की जानकारी लेने तथा खुद की और अपने साथियों की तैयारियों के सिलसिले में गोपनीय दौरे पर भी गए थे। उन्होंने चैपल से संपर्क किया क्योंकि उनका मानना था कि उनके मिशन में मदद करने के लिये सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति होंगे। गांगुली ने अपनी आत्मकथा ‘‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ में लिखा है- अपनी पिछली बैठकों में उन्होंने मुझे अपने क्रिकेटिया ज्ञान से काफी प्रभावित किया था।

गांगुली को तब पता नहीं था कि यह साथ उस दौर का सबसे विवादास्पद साथ बन जाएगा। ग्रेग की नियुक्ति के बारे में इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि 2004 में जब जान राइट की जगह पर नए कोच की नियुक्ति पर चर्चा हुई तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम चैपल का आया। उन्होंने लिखा- मुझे लगा कि ग्रेग चैपल हमें चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में नंबर एक तक ले जाने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति होंगे। मैंने जगमोहन डालमिया को अपनी पसंद बता दी थी। गांगुली ने कहा- कुछ लोगों ने मुझे ऐसा कदम नहीं उठाने की सलाह दी थी।

सुनील गावस्कर भी उनमें से एक थे। उन्होंने कहा था सौरव इस बारे में फिर से सोचो। उसके (ग्रेग) साथ रहते हुए तुम्हें टीम के साथ दिक्कतें हो सकती हैं। उसका कोचिंग का पिछला रिकॉर्ड भी बहुत अच्छा नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि डालमिया ने भी एक सुबह उन्हें फोन करके अनिवार्य चर्चा के लिए अपने आवास पर बुलाया था। गांगुली ने कहा- उन्होंने विश्वास के साथ यह बात साझा की कि यहां तक उनके (ग्रेग के) भाई इयान का भी मानना है कि ग्रेग भारत के लिए सही पसंद नहीं हो सकते हैं।

Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खेल कूद

जमुना राम स्कूहाकी प्रतियोगिता: जमुना राम स्कूल का शानदार प्रदर्शन , तीन वर्गों में बना चैंपियन

Published

on

जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव में आयोजित चार दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन हॉकी प्रतियोगिता में मेजबान स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए छह में से तीन वर्गों में चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया। इसके साथ ही स्कूल ने CBSE नेशनल हॉकी स्पर्धा के लिए भी अपनी जगह पक्की कर ली।

पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. धर्मात्मा नंद जी (संस्थापक, जमुना राम ग्रुप ऑफ कॉलेज) द्वारा किया गया। साथ में मौजूद रहे डॉ. अंगद प्रसाद गुप्ता (प्राचार्य, जमुना राम महाविद्यालय), डॉ. उदय नारायण श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, शिक्षा संकाय), डॉ. अभय श्रीवास्तव (प्राचार्य, हरिशंकर प्रसाद विधि महाविद्यालय), तथा डॉ. अरुणेंद्र मिश्रा। सभी अतिथियों ने सरस्वती पूजन और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

विजेता टीमों का विवरण:
अंडर-17 बालिका वर्ग: जमुना राम मेमोरियल स्कूल (विजेता)

अंडर-17 बालक वर्ग: कछवा मिशन स्कूल, मिर्जापुर (विजेता)

अंडर-14 बालक वर्ग:

विजेता: खेल गांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज

उपविजेता: आरके मिशन स्कूल, सागरपाली

तृतीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर

अंडर-14 बालिका वर्ग:

विजेता: श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल, हजारीबाग

उपविजेता: आरके मिशन स्कूल, सागरपाली

तृतीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर

अंडर-19 बालक वर्ग:

विजेता: जमुना राम मेमोरियल स्कूल, चितबड़ागांव

उपविजेता: खेल गांव पब्लिक स्कूल, प्रयागराज

तृतीय स्थान: सनबीम स्कूल, अगरसंडा

अंडर-19 बालिका वर्ग:

विजेता: जमुना राम मेमोरियल स्कूल

उपविजेता: डीपीएस, पटना

तृतीय स्थान: आर्मी पब्लिक स्कूल, कानपुर

निर्णायक और तकनीकी सहयोग:
पर्यवेक्षक: मोद कुमार

टेक्निकल सहयोगी: अरविंद कुमार शर्मा

निर्णायक मंडल: मनोज कुशवाहा, परवेज अख्तर, अनुराग यादव, विकास कुमार, मंगेश गुप्ता

सम्मान और आभार:
जमुना राम मेमोरियल स्कूल की विजेता टीम के कोच मोहम्मद अफ़ज़ल और सुनील यादव को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
विद्यालय के निदेशक तुषार नंद, सह-निदेशक सौम्या, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद चौबे, आनंद मिश्रा सहित समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ए. बी. के. बीच ने सभी खिलाड़ियों, कोचों, मैनेजरों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया।

क्षेत्र में जश्न का माहौल:
मेजबान स्कूल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर आसपास के क्षेत्र में हर्ष और गौरव का वातावरण देखने को मिला।

 

Continue Reading

खेल कूद

बलिया बना हॉकी का हॉटस्पॉट, जमुना राम स्कूल ने दिखाया दम

Published

on

ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट: जमुना राम स्कूल की बालिका टीम ने रचा इतिहास, प्रयागराज और बलिया की टीमें भी विजयी

सीबीएसई द्वारा आयोजित ईस्ट जोन हॉकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन जमुना राम मेमोरियल स्कूल, बलिया के खेल प्रांगण में अंडर-19 बालक एवं बालिका वर्ग के रोमांचक मुकाबले खेले गए।

बालक वर्ग के मुकाबले:

खेल गांव प्रयागराज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आर्मी स्कूल कानपुर को 2-0 से हराया।

सनबीम स्कूल, बलिया ने एकतरफा मुकाबले में डीपीएस पटना को 4-0 से पराजित किया।

बालिका वर्ग का मुकाबला:

जमुना राम मेमोरियल स्कूल, बलिया की बालिका टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए डीपीएस पटना को 2-0 से हराकर सबको चौंका दिया।

दिन के मैचों का शुभारंभ अतिथि अम्ब्रिश तिवारी (कोषाध्यक्ष, वॉलीबॉल एसोसिएशन बलिया), अभिराम त्रिपाठी एवं मोहन त्रिपाठी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। सभी मुकाबले प्रकृति की कृपा और आयोजन समिति की सजगता से सफलतापूर्वक संपन्न हुए।

स्कूल प्रशासन ने सभी खिलाड़ियों, कोच एवं सहयोगी स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

Continue Reading

खेल कूद

बलिया में जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर लगेगा वॉलीबाल का कुंभ, 24 जनपदों की 50 टीमें लेंगी हिस्सा

Published

on

बलिया । सीबीएसई क्लस्टर फाइव वॉलीबाल प्रतियोगिता 2223 का आयोजन जनपद के जमुना राम मेमोरियल स्कूल चितबड़ागांव में किया जाना है । 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 24 जनपदों की 50 से अधिक बालक एवम् बालिका टीमें प्रतिभाग करने वाली है ।

प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विद्यालय परिवार उत्साह पूर्वक युद्ध स्तर पर लगा हुआ है । आयोजन के निमित्त खेल मैदान को अंतिम रुप दिया जा रहा है । वहीं खिलाड़ियों के आवास, भोजन, आवागमन आदि की सुविधाओं के लिए विभिन्न समितियों का निर्माण कर दिया गया है । 28 नवंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह में पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी मुख्य अतिथि होंगे, वहीं भारतीय वॉलीबाल महासंघ के कोषाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के महासचिव सुनील कुमार तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

एक दिसंबर को आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सांसद वीरेंद्र सिंह ‘मस्त’ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे । बुधवार को जमुना राम मेमोरियल स्कूल पर आयोजित प्रेस वार्ता में प्रबंधक डॉ धर्मात्मानंद ने बताया कि सीबीएसई द्वारा मिला यह आयोजन विद्यालय के लिए गौरव का विषय है, हम सभी इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । प्रतियोगिता की सफलता और निष्पक्षता के लिए उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन के खेल निर्णायकों को भी आमंत्रित किया गया है ।

Continue Reading

TRENDING STORIES

error: Content is protected !!